जींद जिला रक्तदान में सिरमौर बनता जा रहा है। जिले में रक्तदान शिविरों का एक माह का शेड्यूल पहले ही तैयार कर लिया जाता है और जींद ही नहीं, अन्य जिलों को भी रक्त मुहैया कराया जा रहा है। कभी रक्त की कमी से जूझने वाला जींद जिला अब दूसरे जिलों सहित अन्य प्रदेश के जिलों को भी रक्त आपूर्ति करने लगा है। जींद जिले में पिछले सात माह में 173 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन कैंपों के जरिये लगभग 10 हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।
जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देशन पर अब तक जिला कोर्डिनेटर सुभाष के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांवों व संस्थाओं के सहयोग से 173 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से लगभग 10 हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। जींद जिला अब दूसरे जिलों के अलावा पंजाब के पटियाला को भी रक्त आपूर्ति करा चुका है। वैसे जींद सिविल अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में 40 से 45 यूनिट प्रतिदिन जरूरत पड़ती है, जबकि रक्तदान शिविरों के माध्यम से 70 से 100 यूनिट प्रतिदिन एकत्रित किया जा रहा है।
अब तक कैथल, हिसार, रोहतक जिलों की टीम भी जींद आकर रक्तदान शिविर लगाकर रक्त एकत्रित कर चुकी है। इसके अलावा पंजाब के पटियाला की टीम भी जींद आकर रक्तदान शिविर से रक्त एकत्रित कर चुकी है। इसमें कैथल, हिसार यूनिट 100 से 150 तथा रोहतक डेढ़ हजार यूनिट रक्त एकत्रित करके ले जा चुके हैं। इसी प्रकार से पटियाला 150 यूनिट ले जा चुकी है।
संगठन ने तैयार की इलेक्ट्रानिक डायरेक्टरी :
इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रासफयूजन एंड इम्यूहेम्टोलोजी स्वैच्छिक संगठन ने भारत में पहली बार रक्तदाताओ की एक इलेक्ट्रानिक डायरेक्टरी विकसित की है। इस डायरेक्टरी का विमोचन गत 14 जून को जींद में विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया था। यह इलेक्ट्रानिक डायरेक्टरी रक्त कोषों को प्रत्येक ब्लड ग्रुप का डाटा उपलब्ध कराने में मदद करेगी। इसके साथ-साथ आपातकालीन स्थिति मरीजों व उनके अभिभावकों पर रक्त की जरूरत के मानसिक तनाव को कम करने में मदद करेगी।
वर्जन
रक्तदान करने से किसी प्रकार की शरीर में दिक्कत नहीं आती है, बल्कि रक्तदान से किसी न किसी की जान जरूर बचती है। इसलिए हर व्यक्ति को तीन माह में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है।
-रणदीप श्योकंद, सचिव जिला रेडक्रास सोसाइटी
No comments:
Post a Comment