Tuesday, 28 August 2012

मिनी ट्रेड फेयर से संदिग्ध परफ्यूम व डियो बरामद


 जींद : स्वास्थ्य विभाग और हिंदुस्तान यूनी लीवर की संयुक्त टीम ने रविवार दोपहर को अग्रवाल धर्मशाला में चल रहे मिनी ट्रेड फेयर में छापामारी करके काफी संख्या में परफ्यूम और डियो बरामद किए है। परफ्यूम तथा डियो को ब्रांडेड कंपनियों के नाम से स्कीम के तहत बेचा जा रहा था। छापा पड़ने की भनक मिलने पर स्टॉल संचालक फरार हो गया। बरामद किए गए परफ्यूम तथा डियो के सैंपल भरकर जाच के लिए लैब में भेज दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदुस्तान यूनी लीवर के जाच अधिकारी गौरव तिवारी ने सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र प्रसाद को शिकायत देकर कहा था कि अग्रवाल धर्मशाला में चल रहे मिनी ट्रेड फेयर में ब्राडेड कंपनियों के नाम से नकली परफ्यूम व डियो बेचे जा रहे है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सतीश सुलेख, जिला औषधि नियंत्रक डॉ. सुरेश चौधरी के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया और सूचना पुलिस को दी गई। इसमें हिंदुस्तान यूनी लीवर के विशेषज्ञ भी शामिल हुए। छापामार दल ने रविवार दोपहर को ट्रेड फेयर के इंपोटिड डियो के स्टाल पर छापामारा।
स्टॉल में हिंदुस्तान यूनी लीवर के अलावा गार्नियर, आरीजर, एडीडास, रीबोक, इवा इमोश्न, मारक्यूस, लाईक सहित कई ब्रांडेड कंपनियों के परफ्यूम तथा डियो मिले। तीन परफ्यूमो और डियो को एक पैकिंग में महज 150 रुपये में स्कीम के तहत बेचा जा रहा था जबकि एक परफ्यूम या डियो पर कीमत 150 रुपये लिखी गई थी। परफ्यूम और डियो की बोतल पर स्टैंप लगाकर मैन्यूफैक्चरिंग डेट 2012 और एक्सपायरी डेट दिसंबर 2013 दिखाई गई थी। छापा पड़ने की भनक लगने पर स्टॉल संचालक फरार हो गया।
स्टॉल से बरामद हुए सैकड़ों की संख्या में परफ्यूम तथा डियो के ब्राडेड होने से संबंधित कोई भी सबूत स्टाल पर मौजूद व्यक्तियों के पास नहीं मिला। छापामार टीम ने पुलिस को बुलाकर परफ्यूम तथा डियो को कब्जे में ले लिया। छापा मार टीम ने मिनी ट्रेड फेयर आर्गेनाइजर रमनजीत सिंह तथा सेल्समैन अभिषेक से पूछताछ की। छापामार टीम ने परफ्यूम और डियो के सैंपलों को जाच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिनी ट्रेडफेयर में ब्राडेड कंपनियों के नाम से नकली परफ्यूम तथा डियो बेचे जा रहे थे। हिंदुस्तान यूनी लीवर के जाच अधिकारी की शिकायत पर छापामारी की गई थी। परफ्यूम तथा डियो के सैंपल भरकर लैब भेज दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
डॉ. सुरेश चौधरी, जिला औषधि नियंत्रक

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...