Monday, 13 August 2012

एडीसी से मिला जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल

 सकल जैन समाज जींद का एक प्रतिनिधि मंडल एसएस जैन सभा के प्रधान नंदकिशोर जैन की अध्यक्षता में अतिरिक्त उपायुक्त से मिला। भारत वर्ष में जैन समाज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 22 अगस्त तक जैन धर्म के सबसे पवित्र पर्व प्रदूषण पर्व मना रहा है। जैन समाज इन दिनों को अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है, इसलिए अतिरिक्त उपायुक्त से अपील की गई कि इन दिनों जिला जींद में बूचड़खाने, मीट की दुकान एवं रेहडि़यां बंद रखवाई जाएं। हरियाणा सरकार ने अपने पत्र के अनुसार दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में राज कुमार जैन, पीसी जैन, मुकेश जैन, वीरेंद्र जैन, रामचंद्र जैन, सूरजभान जैन, अमित जैन, निर्मल जैन, रामू मल जैन, सुरेश जैन, श्रीचंद जैन आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...