गांव लिजवाना कलां में आयोजित होगा कार्यक्रम
जींद। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी ने कहा कि एक सितंबर को गांव लिजवाना कलां में कन्या भ्रूण हत्या जैसे अभिशाप की समाप्ति के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर जन साधारण को जागरूक किया जाएगा। इस आश्य की जानकारी लक्ष्मी अहलावत ने शनिवार को यहां अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मलहान से एक भेंट वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने के लिए इस खंड के गांव मेहरड़ा, फतेहगढ़, लिजवाना कलां, लिजवाना खुर्द, सिरसा खेड़ी, नंदगढ, अकालगढ़ समेत सात गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में नाटकों, नुक्कड सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को विशेष्कर महिलाओं को जागरूक करके बेटी बचाओं अभियान से जोड़ने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम की संयोजक लक्ष्मी ने शनिवार को फतेहगढ़ गांव की महिलाओं से संनर्क साधा। सरंपच श्रीनिवास ने कहा कि वे गांव से कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को दूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और गांव की महिलाएं ाी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए तैयार है। लिजवाना कलां गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विनालय में जाकर लक्ष्मी अहलावत ने शिक्षकों से भी इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की । विनालय की प्रधानाचार्य राजकलां ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नाटकों इत्यादि में भाग लेकर सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष करव्ं। नव ज्योति शिक्षा समिति के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सामाजिक बुराइयों को इंगित करने वाले नाटकों, गीतों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का जिमा लिया। गांव के सरपंच राममेहर ने लक्ष्मी को विश्र्वास दिलाया कि वे गांव की सभी महिलाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करव्ंगे।
No comments:
Post a Comment