भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार पर पिछले एक सप्ताह से शहर के बाजारों में रौनक छाई हुई है। बहनें भाईयों की कलाई पर सुंदर-सुंदर राखियां बांधने के लिए बाजरों में राखियों की खरीदारी करती हुई नजर आई। बहनें इस दिन को लेकर खासी उत्साहित नजर आती है।
रक्षा बंधन पर्व पर पिछले एक सप्ताह से बाजरों में रौनक आई हुई है। बाजारों में विभिन्न प्रकार की राखियां आई हुई है। कोई बहना अपने भाई के धागे तो कोई बड़ी राखी पसंद कर रही है। वहीं भाई भी अपनी बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देने के लिए बाजार में गिफ्ट खरीदते हुए देखे जा सकते है। इस समय दुकानदारों को भी बात करने की फुर्सत नहीं है। जैसे-जैसे रक्षा बंधन का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही बाजारों में रौनक भी बढ़ती जा रही है। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखियां बांधने के लिए बाजारों में अभी से राखियां लेने पहुंचने लगी है। त्योहार की तैयारी पूरी जोरों से चल रही है।
बाजारों में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की विभिन्न डिजाइन की राखियां आई हुई है। इसमें टेडी बीयर राखी, मेटल राखी, स्टोन राखी, चंदन राखी, लुम्बा राखी, मौली राखी के अलावा ब्रेसलेट राखी, सोना राखी, जरी बुट्टी राखी काफी पसंद की जा रही है। वहीं राखी पर्व को देखते हुए मिठाईयों की दुकानें भी सज गई है। स्वीट्स शॉप संचालक ने नई व कई वैरायटी की मिठाईयां बना रखी है।
राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ : आचार्य पवन
आचार्य पवन शर्मा के अनुसार दो अगस्त को रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ है। बहनें किसी भी समय अपने भाई को राखी बांध सकती है। यह पर्व बहन-भाई के रिश्ते का पावन पर्व है।
रोडवेज भी है बहनों को सफर कराने के लिए तैयार
रक्षा बंधन पर्व पर सरकार द्वारा बहनों व 15 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। रक्षा बंधन को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
रोडवेज विभाग के पास इस समय जिले में 156 बसों की व्यवस्था है जबकि अकेले जींद शहर में 97 बसें हैं। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए सुबह के समय को छोड़कर बाकी दिन में लंबे रूटों की बसों को लोकल रूटों पर चलाया जाएगा ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पडे़। इस बार आठ हजार से अधिक लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए चालक व परिचालकों को विशेष हिदायतें जारी कर दी गई है। किसी भी प्रकार की परेशानी आडे़ नहीं आएगी। शहर के प्रमुख मार्गो एसडी स्कूल, पुरानी सब्जी मंडी, पटियाला चौक आदि क्षेत्रों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि समय पर बसे जा सके और किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो।
रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए लंबे रूटों पर चलने वाली बसों को लोकल रूटों पर चलाया जाएगा ताकि किसी को परेशानी न हो सके। इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्गो पर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
खूबीराम, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज जींद डिपो
No comments:
Post a Comment