Friday, 3 August 2012
देश को बचाने के लिए रूपगढ़ की महिलाएं आई आगे
राखी पर भाइयों से भारत की आजादी का वचन मांगा
जींद। गांव रूपगढ़ में वीरवार को रक्षा बंधन पर्व एक अलग ही तरीके से मनाया गया। गांव की स्कूलों व महाविनालयों में पढ़ने वाली छात्राएं चौपाल पर एकत्रित हुई और अपने भाइयों को राखी बांधी। राखी बांधने की एवज में बहनों ने अपने भाइयों से कोई उपहार लिया बल्कि उनकी आजादी व सुरक्षा की बात कही। गांव की महिलाएं व छात्राएं सुनैना जग्गी के नेतृत्व में चौपाल पर एकत्रित हुई। उन्होंने कसम ली कि दहेज, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, कुशिक्षा के साथसाथ काला धन, भ्रष्टाचार व भ्रष्ट तंत्र को समाप्त करने के लिए नौ अगस्त को दिल्ली के रामलीला ग्राऊंड में हो रहे आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। लड़कियों की टीम में सुनैना जग्गी, रीनू, पूजा, सुशील, निशा, मंजू, आरती, सोनिया, मोनिका, नीता आदि मौजूद थी। कार्यक्रम में गांव के सरपंच वेदप्रकाश के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। इस मौके पर लोगों ने आश्र्वासन दिया गांव के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति आंदोलन में भाग लेने जाएगा। लड़कियों द्वारा राखी का फर्ज निभाओ, असली आजादी हमें दिलाओ, रक्षाबंधन का दिन आया, सुरक्षा चाहिए, नहीं चाहिए धन माया के नारव् लगाए। बाद में सभी ग्रामीणों ने बाबा समाध वाले मंदिर में जाकर बरसात के लिए यज्ञ किया किया और एक साथ भोजन किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment