रक्षाबंधन का त्योहार बृहस्पतिवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की। रक्षाबंधन पर बाजारों में भीड़ रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की। बाजारों में जगह-जगह मिठाइयों, उपहारों और राखियों की दुकान सजाई गई थी। जहां महिलाओं ने मन पसंद की राखियां तथा भाइयों का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाइयां खरीदी वहीं बहनों को देने के लिए लोगों ने जमकर उपहार खरीदें। पूरे दिन मिठाइयों, राखी तथा गिफ्ट पैलेसों व कपड़े की दुकानों पर भीड़भाड़ रही। इसी के साथ मंदिरों में भी पूरे दिन पूजा अर्चना के कार्यक्रम चलते रहे।
रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों में महिलाओं और उनके साथ 15 वर्ष के बच्चों ने मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने का महिलाओं ने लाभ उठाया। रक्षा बंधन पर निश्शुल्क यात्रा की सुविधा को देखते हुए रोडवेज और प्रशासन ने काफी सतर्कता बरती, जिससे महिलाओं को न तो खास दिक्कत का सामना करना पड़ा और न हीं बसों में बसों में भीड़भड़ाका देखने को मिला।
रोडवेज विभाग द्वारा यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई गई। रक्षा बंधन के मौके पर बृहस्पतिवार सुबह से ही बस अड्डे पर बसों के नियमित संचालन तथा व्यवस्था के लिए रोडवेज तथा प्रशासन के अधिकारी चाक चौबंद प्रबंध किए गए थे। दोपहर तक जहां बसों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली, वहीं दोपहर बाद बसें खाली चलने लगी। महिलाओं व बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। सुबह से ही बस अड्डे पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ देखी गई। पुलिस ने मनचले लोगों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। वहीं भीड़ कम न होने का लाभ निजी वाहन चालकों ने उठाया और अच्छी-खासी आमदनी की।
रक्षा बंधन पर्व पर लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर, श्री जयंती देवी मंदिर, विवेकानंद नगर में स्थित सोहम आश्रम, रघुनाथ मंदिर, माता वैष्णवी धाम, कैरखेड़ी गांव के कपिलेश्वर महादेव मंदिर, रोहतक रोड पर स्थित श्री शिव मंदिर आदि में लोगों की खासी भीड़ रही। विवेकानंद नगर में स्थित सोहम आश्रम के संचालक स्वामी रामस्वरूप महाराज ने रक्षा बंधन के महत्व के बारे में बताया।
ज्योतिषाचार्य फूल कुमार शास्त्री ने भी रक्षा बंधन के पर्व पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर्व भाईचारे का प्रतीक है, इसलिए लोगों को रक्षा बंधन पर्व मनाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment