कार्ड बनाने की एवज में लिए जाएंगे तीस रुपये
छह अगस्त को अहिरका से शुरू होगा कार्यक्रम
जींद। बीपीएल परिवारों के लोगों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों के स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड बनाए जाते हैं। इसमें बीपीएल परिवार के सदस्यों को फ्० हजार रुपये तक के ईलाज की मुत सुविधा उपलध हो जाती है। यह सुविधा सरकारी अस्पताल के साथसाथ राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत सूचीबद्ध किए गए निजी अस्पतालों में भी उपलध है। बीपीएल परिवार के मरीज को अपना स्वास्थ्य कार्ड दिखाना होगा और इलाज का फ्० हजार रुपये तक का खर्च सरकार की तरफ से वहन किया जाता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के पांच सदस्य ईलाज करवा सकते है। अब इसमें परिवार के आठ सदस्यों को शामिल किए जाने पर विचार चल रहा है। जिला में इस प्रकार के स्वास्थ्य कार्ड बनाने का अभियान अगस्त माह के दूसरव् सप्ताह से शुरू किया जा रहा है। ये कार्ड बनाने के लिए गठित टीमें गांव में उपस्थित होकर बीपीएल परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड बनाएगी और बीपीएल परिवार से मात्र फ्० रुपये की राशि ली जाएगी। इस प्रकार नवंबर माह से ऐसे कार्ड धारक योजना का लाभ ले सकेंगे। स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए तिथिबद्ध रूप से तैयार किए गए कार्यक्रम बारव् जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए टीम छह अगस्त को गांव अहिरका, जीतगढ़, पिंडारा, बराहखुर्द, बराहकलां में जाएंगी और मौके पर ही स्वास्थ्य कार्ड बनाने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करेंगी। बड़़े गांव अमरहेडी, कंडेला, शाहपुर, अशरफगढ़, रधाना में टीमें छह तथा सात अगस्त को स्वास्थ्य कार्ड बनाने का कार्य करेंगी। इसी प्रकार सात अगस्त को रामगढ़, बागनवाला, बहबलपुर, ईक्कस में टीमें स्वास्थ्य कार्ड बनाएंगी। घिमाना, ईगराह में सात व आठ अगस्त को स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। आठ अगस्त को ढाणी, गुलकनी, ईटलखुर्द, हैबतपुर, जलापुरकलां में स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इसी प्रकार बीबीपुर, ईंटलकलां, जलालपुर खुर्द में आठ व नौ अगस्त को स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए टीमें पहुंचेंगी। नौ अगस्त को संगतपुरा, जुलानी, दरियावाला, जाजवान, झांझकलां, झांझखुर्द, बडौदा, बडौदी, धनखड़ी में स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। दस अगस्त को कैरखेड़ी रूपगढ़, आसन, सिवाहा, खेडी तलौड़ा, तलौडा, बरसाना, खुंगा, खोखरी में स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। खरकराम जी में क्० व क्क् अगस्त को स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। ११ अगस्त को सिंधवीखेड़ा, निडाना, चाबरी , ललितखेड़ा, भैरोखेड़ा, सुंदरपुर, मांडोखेडी में स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इसी प्रकार क्क् व क्ख् अगस्त को मनोहरपुर, निडानी, लखमीरवाला, निर्जन, में स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। १२ अगस्त को बोहतवाला, दालमवाला, श्रीरागखेड़ा, किशनपुरा, पोंकरीखेड़ी में टीमें स्वास्थ्य कार्ड बनाएंगी। बड़े गांव गोविंदपुरा, बिशनपुरा में क्ख् व क्फ् अगस्त को स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। क्फ् तथा क्ब् अगस्त को राजपुरा, रामराए, लोहचब में दो दिन तक स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे जबकि गुलकनी व जीवनपुर में क्फ् अगस्त को स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment