हत्या को बीत गए पांच दिन, नहीं हुई हत्यारोपियों की गिरतारी
जींद। गांव बडेसरा निवासी एक व्यक्ति ने मुチयमंत्री को पत्र भेज कर अपनी बेटी के हत्यारों को गिरतार करने की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या को पांच दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक हत्यारोपियों को गिरतार नहीं किया गया है।गांव बडेसरा भिवानी निवासी महेश कुमार ने मुチयमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि वह भारतीय वायु सेना में कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग पश्चिमी बंगाल में है। उसकी बेटी सुशीला की शादी २८ मार्च २००९ को गांव झांझ निवासी योगेंद्र के साथ हुई थी। उसकी बेटी निजी स्कूल में अध्यापक पद पर कार्य करती थी जबकि योगेंद्र आईटीआई में लर्क पद पर कार्य करता है। शादी के बाद से सुशीला के सुसरालीजन उस पर दहेज का दबाव बनाए हुए थे। दहेज की मांग पूरा न करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरा न करने पर गत २६ जुलाई को उसकी बेटी सुशीला के साथ मारपीट की गई और जहरीला पदार्थ खिला कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना वाले दिन जब उसके बेटे
सुरव्ंद्र ने अपनी बहन को फोन किया तो उसकी बहन से मारपीट करने की आवाजें आ रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरा न करने पर उसकी बहन को जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने उसके बेटे सुरव्ंद्र की शिकायत पति जोगेंद्र तथा सास रूकमणी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक हत्यारोपियों को गिरतार नहीं किया है। उसने मांग की कि हत्यारोपियों को शीघ्र गिरतार किया जाए।
No comments:
Post a Comment