Tuesday, 31 July 2012

लोगों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित


 नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से सोमवार को 172वा रक्तदान शिविर जयपुर गाव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया जिसमें 52 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में युगाडा फेयरलैंड विश्व विद्यालय के वाइस चासलर डॉ. सोलोमोन बी वाकाबी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष वीना देशवाल ने की। युगाडा फेयरलैंड विश्वविद्यालय के वाइस चासलर डॉ. सोलोमोन बी वाकाबी ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन द्वारा दिया गया रक्त किसी भी दुर्घटनाग्रस्त असहाय व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है। इसलिए रक्तदान महादान माना गया है।
शिविर में जिला परिषद की अध्यक्ष वीना देशवाल ने कहा कि उपायुक्त डॉ. युद्धबीर सिंह ख्यालिया के नेतृत्व में जिले के युवाओं में रक्तदान करने की एक मुहिम शुरू हुई है। यहा रक्त मरीज का इतजार करता है। मरीज को रक्त का इतजार नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि विशेष बात यह है कि अब महिलाएं भी रक्तदान करने की मुहिम में आगे आ रही हैं।
शिविर के संयोजक कृष्ण कौशिक ने 25वीं बार रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरणा दी। गाव की सरपंच कपूर कौर, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरविंद्र कौर, मुख्य अध्यापिका प्रेमलता का शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
शिविर में नेहरू युवा केन्द्र जींद के समन्वयक प्रदीप कुमार, समाज सेवा सज्जान देशवाल, शीतल युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुभाष, भजन सिंह आदि मौजूद थे। सुखबीर सिंह, काबुल सिंह, देवेंद्र शर्मा, दिलावर सिंह, राजीव व अशोक ने रक्तदान किया।

Monday, 30 July 2012

19 माह बाद भी नहीं मिली आरटीआइ के तहत सूचना


 सूचना का अधिकार हरियाणा में किस तरह से प्रभावी हो रहा है, यह इससे साबित हो रहा है कि कई-कई माह बीतने के बाद भी आवेदकों को सूचनाएं नहीं मिल रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां आवेदक राज्य सूचना आयोग तक अपनी अपील करने के बावजूद भी उसे सूचना नहीं मिली, उल्टा आयोग ने हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय जाकर निरीक्षण के आदेश जारी कर दिए।
हाउसिंग बोर्ड निवासी सुरेश कुमार ने 29 दिसंबर 2010 को हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इतिहास लेक्चरार (स्कूल कैडर) विज्ञापन संख्या 3/2009 के स्क्रीनिंग टेस्ट में पास हुए भूतपूर्व सैनिक महिला व भूतपूर्व सैनिक पुरुषों के पहचान पत्रों की प्रतियां मांगी थी, लेकिन आयोग ने यह सूचना देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि भर्ती प्रक्रिया जारी है, इसलिए सूचना नहीं दी जा सकती। इसके बाद 3 जून 2011 को प्रथम अपील की गई, लेकिन प्रथम अपील अधिकारी ने भी यही जवाब दे दिया।
इसके बाद द्वितीय अपील राज्य सूचना आयोग को 24 सितंबर 2011 को भेजी। आयोग ने इसे स्वीकार करते हुए केस नंबर 3967/2011 द्वारा 14 अक्टूबर 2011 को एसपीआइओ व प्रथम अपील अधिकारी को नोटिस किया। इसमें 24 मई 2012 तक सूचना देने के आदेश दिए गए थे तथा 12 जून 2012 तक आवेदन ने रिज्वाइंडर राज्य सूचना आयोग को भेजना था और 20 जून 2012 सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई थी।
राज्य सूचना आयोग के नोटिस जारी होने के बाद 16 जनवरी 2012 को प्रथम अपील अधिकारी व एसपीआइओ ने यह कहते हुए सूचना देने से मना कर दिया कि जो आरटीआइ कार्यकर्ता सूचना चाहता है, वह नहीं दी जा सकती। नौ मार्च 2012 को आवेदक ने राज्य सूचना आयोग को लिखा कि संबंधित विषय के साक्षात्कार का शेडयूल जारी हो चुका है तथा 11 अप्रैल 2012 को भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस पर उसे सूचना दिलाई जाए, लेकिन राज्य सूचना आयोग ने कोई जवाब नहीं भेजा। उसके बाद 30 मई को आवेदक ने रिज्वाइंडर राज्य सूचना आयोग व प्रथम अपील अधिकारी को भेजा। इस मामले में 20 जून को राज्य सूचना आयोग ने सुनवाई करते हुए आवेदक को फैसले की कापी भेजी है, जोकि 26 जुलाई 2012 को मिली है। इसमें राज्य सूचना आयोग ने कहा कि आरटीआइ की धारा 2जे के तहत हरियाणा लोक सेवा आयोग व महानिदेशक स्कूल निदेशालय के कार्यालय में जाकर आवेदक संबंधित रिकार्ड का निरीक्षण कर सकता है।
इस आदेश से साबित होता है कि डेढ़ साल से अधिक समय बीतने के बाद भी आवेदक को आयोग तक पहुंचने के बाद भी आरटीआइ के तहत सूचना नहीं मिली जबकि आयोग आवेदक को निरीक्षण करने की बात कह रहा है। निरीक्षण तभी होता है, जब आवेदक को कोई सूचना मिली है और वह उस सूचना से संतुष्ट न हो।

डॉ. सुमिता आशरी अंतरराष्ट्रीय एशियन कान्फ्रेंस के लिए आमंत्रित


कला एवं संस्कृति पर आधारित बैंकाक में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एशियन काफ्रेंस के लिए जींद के जुलाना कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. सुमिता आशरी को आमंत्रित किया गया है। डॉ. आशरी डायस्पोविक एक्सपीरियंस, कल्चरल हाइब्रिटिड एंड पेंग्स ऑफ माइग्रेशन इन वीएस नायपाल ए पोस्ट-कोलोनियल परस्पेक्टिव पर बैंकाक की श्रीनखरिनविरात विश्वविद्यालय में 9-10 अगस्त को अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेगी।
डॉ. आशरी ने इस शोधपत्र में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की गहरी प्रतिबद्धता को मूल्याकित किया है। इसमें उन्होंने दर्शाया है कि प्रवास के दौरान भी वीएस नायपाल अपनी जड़ों से जुड़ने को लालायित रहे। इसलिए भारतीय समाज एवं सभ्यता से दूर होने के बावजूद उन्होंने भारतीय मूल्यों, परिवेश और अनुकरणीय संस्कृति को विश्लेषित किया है, जो आने वाले समय में विश्व समाज में मनुष्य के अस्तित्व के लिए उच्चकोटि का अनुकरणीय उदाहरण बन जाएंगे।
डॉ. आशरी के यह शोधपत्र इस अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्व समाज की अन्य संस्कृतियों का मार्गदर्शक एवं पर्याय बनाने की एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत करेगा। बैंकाक में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय एशियन कान्फ्रेंस के लिए देश के तीन लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। इस कान्फ्रेंस में डॉॅ. आशरी का भाग लेना प्रदेश के लिए ही नहीं देश भर में अहम स्थान रखता है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति डॉ. भीम सिंह दहिया एवं राजकीय महाविद्यालय जुलाना के प्राचार्या संतोष मलिक के अलावा अनेकों शिक्षाविदें ने डॉॅ. सुमिता आशरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

सुलेख प्रतियोगिता में अक्षय व जयंत रहे प्रथम


आधारशिला पब्लिक स्कूल में हिंदी व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा से अक्षय और जयंत ने संयुक्त रूप से प्रथम, अभिषेक और मुस्कान ने द्वितीय और मोहित व कमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा से दिपांशी, अक्षित व सारिका, तीसरी कक्षा से दिपांशु, साहिल व सिद्धार्थ, पांचवीं कक्षा से साहिल व एकता, छठी कक्षा से कृतिका व सचिन, सातवीं कक्षा से हितेश, प्रीति और युर्वी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया।
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा से सुमित, पलक व मुस्कान, दूसरी कक्षा से मानित, दीक्षा व पवन, तीसरी कक्षा से तनुजा व आकाश सैनी, छठी कक्षा से अभिमन्यु, सचिन खत्री और रजत, सातवीं कक्षा से हितेश, निशांत व प्रीति ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डायरेक्टर अंजू सिहाग ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सुलेख का विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक महत्व है, इसलिए हमें अपनी लिखावट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लिखावट हमारे चरित्र का भी वर्णन करती है, इसलिए हमें इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्राचार्य जानसन पी.जे. ने सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यार्थी जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए कहा।

सार्वजनिक स्थानों को कर रहे हरा-भरा


 कहते हैं कि अपने बारे में तो सब सोचते हैं, लेकिन जो दूसरों के बारे में सोचता है, वह महान कहलाता है। ऐसा ही काम कर रहे हैं पड़ाना गांव निवासी सतनारायण शर्मा। सतनारायण शर्मा पिछले 50 बरसों से सार्वजनिक स्थानों से पौधे लगाकर लोगों को छांव प्रदान करने का काम कर रहे हैं। अब तक हजारों पौधे लगा चुके सतनारायण की मंशा है कि उसकी तरह ही हर व्यक्ति खास तौर पर सीनियर सिटीजन खाली समय में पौधे लगाने का काम करें।
सतनारायण शर्मा दूसरी कक्षा से ही पेड़-पौधे लगाने में जुटे हुए हैं। उन्हें यह प्रेरणा अपनी स्कूल के समय में मिली, जब स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ, तभी से उन्होंने ठानी की पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधे जरूर लगाने चाहिए। तभी से उनका यह अभियान शुरू हो गया और बडे़-बडे़ होते-होते हजारों पौधे उन्होंने लगा दिए।
वह बताते हैं कि अपनी प्राइवेट व सरकारी नौकरियों के दौरान जहां भी व रहे, उन्होंने आम जनता के लिए पौधे लगाने का काम किया। उन द्वारा लगाए गए पौधे आज वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं, जिसके नीचे बैठकर लोग ठंडी हवाओं व छांव का आनंद लेते हैं। उन्होंने रानी तालाब स्थित अंबेडकर पार्क, अपने गांव पड़ाना के सार्वजनिक स्थानों, जाट धर्मशाला के सामने स्थित पार्क, अग्रवाल धर्मशाला के सामने त्रिवेणी, स्टेट बैंक आफ पटियाला लघु सचिवालय, बस अड्डा ऐसे स्थान हैं, जहां उन द्वारा लगाए गए पेड़ आज वृक्ष बन चुके हैं।
बिजली निगम से बतौर जेई सेवानिवृत्त सतनारायण अपनी साइकिल पर घूमते हैं और अपनी पेंशन से ही पौधे लगाने का काम करते हैं। पौधे लगाने की इसी आदत को देखते हुए लोगों ने उन्हें पीपल वाला पंडित का नाम दे दिया। आज कई जगहों पर लोग उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं। वह प्रतिदिन दो से तीन घंटे पौधे लगाने का काम करते हैं। उनका मानना है कि हमें अपने जीवन में तीन समय तो पौधे जरूर लगाने चाहिए। एक घर में किसी बच्चे के जन्म के समय, दूसरा शादी तथा तीसरा किसी की याद में पौधे अवश्य लगाने चाहिए।
बाढ़ में खोया अपना बेटा

सतनारायण शर्मा बताते हैं कि 1999 में आई बाढ़ के दौरान उसके बेटे कुलदीप ने लोगों की काफी सेवा की थी। उसके बेटे ने बाढ़ पीडि़तों के लिए लघु सचिवालय के पास ढाबा खोला, जहां खाना देता था। इसी बाढ़ के चलते वह बीमार हो गया और उसने जनवरी 1996 में दम तोड़ दिया। उसके बेटे से कुछ समय पूर्व ही उसकी बेटी सुदेश कुमारी ने भी दम तोड़ दिया था। सुदेश की याद में सतनारायण ने बस अड्डे पर लोगों के लिए पीने के पानी के नलके भी लगवाए।

बिजली ने किया पानी का भी संकट


उत्तरी ग्रिड फेल होने के बाद जहां जिले में बिजली का संकट गहराया, वहीं पानी की समस्या भी पैदा हो गई। बिजली न होने के कारण ट्यूबवेल नहीं चल सके, जिस कारण पानी सप्लाई नहीं हो सकी। लोग नलकों पर पानी के लिए भटकते हुए नजर आए। जन स्वास्थ्य विभाग की माने तो जब तक बिजली समस्या रहेगी, पानी की भी समस्या रहेगी। हालांकि अधिकारियों ने बिजली आने पर पानी सप्लाई शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि आम जनता को परेशानी न हो।
रविवार रात को उत्तरी ग्रिड फेल होने से पूरे जिले की बिजली कट गई। बिजली कट होने से पानी आपूर्ति करने वाले ट्यूबवेल भी शुरू नहीं हो सके। शहर में पानी की आपूर्ति ट्यूबवेलों के सहारे होती है और लगभग हर क्षेत्र में अलग-अलग ट्यूबवेल लगे हुए हैं। ज्यादा ट्यूबवेल होने के कारण जनरेटर भी नहीं लगाए जा सकते। इससे शहर की पानी सप्लाई पूरी तरह से बिजली पर निर्भर है।
यदि बिजली नहीं होती तो पानी सप्लाई नहीं हो सकता। यदि हाल सोमवार सुबह देखने को मिला। बिजली न होने से पानी सप्लाई नहीं हो सकी और लोग बाल्टियां उठाकर नलकों पर दौड़ते दिखाई दिए। नलकों पर लोगों की लबी-लंबी कतारें देखी गई। हालांकि जन स्वास्थ्य विभाग ने बिजली के समय तुरंत पानी सप्लाई के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि लोगों को परेशानी न हो।
शहर में पानी की सप्लाई बिजली पर निर्भर है। बिजली आने पर ही ट्यूबवेल चालू हो पाते हैं। इतने ट्यूबवेलों पर जनरेटर सैट नहीं लगवाए जा सकते। इसलिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिजली आते ही पानी सप्लाई शुरू कर दी जाए ताकि आम जनता को परेशानी न हो सके।
ऋषि भारद्वाज, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग

Saturday, 28 July 2012

गुरु का ज्ञान अंधेरे से उजाले की तरफ लाता है : संत अचल मु


गुरु का ज्ञान हमें अंधेरे से उजाले की ओर लाता है। गुरु का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। बिना गुरु के समुद्र रूपी जीवन को पार करना मुश्किल है। यह शब्द जैन संत अचल मुनि ने कहे। अचल मुनि शनिवार को शहर की स्कीम नंबर पांच स्थित जैन स्थानक में चातुमार्स के दौरान श्रद्धालुओं को प्रवचन दे रहे थे।
मुनि ने कहा कि मानव का जीवन भक्ति बिना अधूरा है। हमारे 12 धर्म है सभी का एक ही लक्ष्य है भक्ति भावना। इसकी प्रेरणा मिलती है गुरु से। गुरु ही करते है जीवन शुरू। सच्चा गुरु हमारे जीवन को सुखमय बनाता है। अचल मुनि ने बताया कि मनुष्य कोई भी भक्ति कर ले वह खाली नहीं जाती, लेकिन भक्ति का मार्ग केवल गुरु ज्ञान से ही बनता है। हमें गुरु पर दोष नहीं देना चाहिए। हमें गुरु बनाने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कहीं गुरु सांसारिक सूखों का लालची तो नहीं है। बस शिष्य को यही परख करनी है, बाकी का सारा भार गुरु का है। सच्चा गुरु न भटकता है और ना ही शिष्य को भटकने देता है। गुरु जीवन में संयम की भावना को बढ़ाते है। सद्भावना का मार्ग दिखाते है। यही हमारे जीवन की असली धन-दौलत है।

पेड़-पौधों से हरियाणा की पहचान

हरियाणा प्रदेश को हरित प्रदेश के रूप में इसलिए जाना जाता था, क्योंकि यहा हर तरफ हरियाली थी। पेड़-पौधों की अधिक संख्या से प्रदेश हरित प्रदेश था। आज कम हो रही पेड़-पौधों की संख्या से प्रदेश अपनी छवि निरतर खोता जा रहा है। दोबारा से प्रदेश को फिर से हरित प्रदेश करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। हय बात पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजर एसएल अग्रवाल ने कही। वह खापड़ रोड पर प्लस प्वाइंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित पर्यावरण विषय पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। विद्यार्थियों को चाहिए कि वो स्वयं इसको लेकर जागरूक होने के साथ-साथ अपने माता-पिता, आस-पड़ोस में भी जागरूक करे ताकि हर कोई पौधरोपण के लिए आगे आए। पर्यावरण के लिए पेड़-पौधे होने जरूरी है। प्रिंसिपल राममेहर सागवान ने कहा कि प्रदेश को दोबारा से हरित प्रदेश बनाने के लिए विशेषकर युवा वर्ग को आगे आना होगा। सामाजिक संगठनों को चाहिए कि वो भी पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। इस मौके पर जितेंद्र, ब्रहमदत्त शर्मा, रमेश चंद, सुनील, अंजू शर्मा, अंजू श्योकंद, रोहताश खटकड़ आदि उपस्थित थे।

एसपी ने तीन थाना प्रभारी बदले

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने तीन थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है। तबादला किए गए थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए है। उचाना थाना प्रभारी निरीक्षक कुलवंत सिंह को सफीदों का थाना प्रभारी लगाया गया है जबकि उनके स्थान पर निरीक्षक जंगशेर सिंह को उचाना थाना प्रभारी लगाया गया है। सफीदों थाना प्रभारी निरीक्षक गुरदयाल सिंह को पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। एक पखवाड़े में थाना प्रभारियों का दूसरा तबादला है। कुछ दिन पहले जुलाना थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा के पुलिस लाइन भेजा गया था। उनके स्थान पर पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी वेदप्रकाश को जुलाना थाना प्रभारी लगाया गया था जबकि पिल्लूखेड़ा थाना में सब इस्पेक्टर टेकराम शर्मा को इचार्ज लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि कार्यशैली को चुस्त-दुरुस्त रखने व कार्य प्रणाली में पारदर्शिता रखने के लिए तबादले किए गए है।

चौथे दिन भी अन्ना समर्थकों का अनशन जारी


 अन्ना भारत जन सेवा मंच द्वारा हुडा ग्राउंड में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी धरना व अनशन पर बैठे भ्रष्टाचार और जन लोकपाल बिल पास करवाने के लिए लोगों में काफी जोश है। इस धरने व अनशन में शहर व गाव से सैकड़ों की संख्या में लोग भाग ले रहे है और पूरे जोश के साथ नारे लगाते हैं। धरने और अनशन का संचालन मा. किशोरी लाल बंसल कर रहे है।
अनशन पर बैठने वालों में मा. किशोरीलाल, सुरेश श्योकंद एडवोकेट, ओमप्रकाश गुप्ता, नरेश गर्ग, टेकराम फौजी, बाबा रघुनाथ झडेवाला, सज्जन खरल वाला, बीरभान सरोहा, राजेश आजाद, महेंद्र सिंह, मनोज अत्री, ओमप्रकाश भारती, सुभाष सिंगला, ओमप्रकाश शर्मा आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जब तक अन्ना हजारे का अनशन रहेगा तब तक वे भी अन्ना के साथ डटे रहेगे और लोकपाल बिल पास करवाकर रहेगे चाहे इसके लिए कोई भी बलिदानी क्यों न देनी पड़े।

Friday, 27 July 2012

अन्ना समर्थकों का धरना व अनशन जारी

अन्ना भारत जन सेवा मंच द्वारा हुडा ग्राउंड में शुक्रवार को तीसरे दिन भी धरना व अनशन जारी रहा। इसमें जोश के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। उन्होंने गाधीवादी अन्ना हजारे के समर्थन में भ्रष्टाचार समाप्त करने व मजबूत लोकपाल बिल बनाए जाने को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई बीरभान जागड़ा, पवन कुमार शर्मा, सतपाल सरोहा, मुनीश शर्मा ने की। उन्होंने लोकपाल बिल में न्यायालयों में पारदर्शिता लाने हेतु अलग से स्वतंत्र न्यायिक प्राधिकरण का गठन करना, चुनाव में धनबल पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव सुधार पर अमल करना, काला धन देश में वापस लाने हेतु तुरत कार्यवाही करना शामिल हैं। इस मौके पर मा. किशोरीलाल, अशोक सिंगवाल, बलजीत शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, नरेश गर्ग, सुभाष सिंगला, मनोज अत्री, टेकराम फौजी, बीरभान सरोहा, मदन लाल शर्मा, राजेश आजाद, सुरेश श्योकंद, केसी गोयल, ओमप्रकाश नैन, डॉ. धूप सिंह मलिक, तरसेम आदि व्यक्ति शामिल थे।

बिना लाइसेंस प्रेक्टिस करते डॉक्टर पकड़ा

 जिला औषधि नियंत्रण डॉ. सुरेश चौधरी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे एफडीए कमिश्नर डॉ. राकेश गुप्ता के निर्देशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्र के नगूरां गांव में छापामारी की। इस दौरान जिला औषधि नियंत्रण की टीम ने एक डॉक्टर के क्लीनिक पर छापामारी की तो उसमें डॉ. जगदीश मौके पर पाया गया। टीम अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित डॉक्टर से प्रेक्टिस से संबधित दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस व दस्तावेज नहीं मिल सका। जिला औषधि नियंत्रण ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने उसके क्लीनिक में रखी गई दवाओं को अपने कब्जे में लेकर बंद डिब्बे में सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स एक्ट की धारा 27 का उल्लंघन व बिना आरएमपी सर्टिफिकेट के प्रेक्टिस करने व मरीजों से धोखाधड़ी कर रहा था। डॉ. राकेश गुप्ता के निर्देशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापामारी की मुहिम आगे भी जारी रहेगी। डाक्टरों की छापामारी टीम के आने की भनक लगते ही झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। टीम में डॉ. अर्चना, डॉ. अरविंद समेत कई डॉक्टर उनके साथ थे।

छात्रों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार


 डिफेंस कालोनी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (गोल स्कूल) के छात्रों ने अंग्रेजी अध्यापक का तबादला करने पर शुक्रवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने लघु सचिवालय पहुंच कर अंग्रेजी के अध्यापक का तबादला रद करने की माग से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरेद्रपाल को सौंपा।
स्कूल के छात्रों का शुक्रवार को गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब अंग्रेजी माध्यम के अध्यापक सुरेद्र का तबादला स्कूल से कहीं और कर दिया गया। गुस्साएं छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने बताया कि परीक्षाएं सिर पर है। ऐसे में अंग्रेजी के अध्यापक सुरेंद्र का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह नई अध्यापिका संतोष को नियुक्त किया गया है। न तो छात्र अध्यापिका के पढ़ाने के तरीके को जानते है और न ही उनसे छात्र घुले मिले है। नई अध्यापिका को अब नए सिरे से उन्हे पढ़ाना पड़ेगा। जब तक उन द्वारा सिलेबस करवाया जाएगा, तब तक परीक्षाएं सिर पर होंगी। ऐसे में छात्रों का अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा में पास होना असंभव है।
उन्होंने माग की कि अंग्रेजी अध्यापक के तबादले को रद करवा उन्हे दोबारा स्कूल में नियुक्त किया जाए। छात्रों ने चेतावनी दी कि अंग्रेजी के अध्यापक सुरेंद्र का तबादला रद नहीं किया गया तो वो आदोलन करने को मजबूर होंगी। इसके बाद छात्र प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंची और मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरेद्रपाल को सौंपा।

छात्राओं ने एडीसी से लगाई एनएसएस प्रमाणपत्र दिलाने की गुहार


राजकीय महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं ने शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर एनएसएस प्रमाणपत्र दिलवाने की गुहार लगाई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने छात्राओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राजकीय महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं सुनीता, अन्नू, सोनिया, प्रियंका, पूनम, पिंकी ने अतिरिक्त उपायुक्त को दी शिकायत में बताया कि वे सभी राजकीय महाविद्यालय में छात्राएं रह चुकी है।
उन्होंने 22 जुलाई को पत्र लिख कर प्राचार्य से मिलने के लिए कहा था, लेकिन उन्हे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जब वे प्रमाण पत्र के लिए प्राध्यापिका डॉ. मंजू रेढू से मिली तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। छात्राओं की मेरिट प्रमाण पत्र के लिए पत्रिकाएं भेजी जाती है वो भेजी नहीं गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की की लापरवाही के चलते उनके प्रमाण पत्र नहीं आए है, जिससे दाखिले के लिए उन्हे जो एनएसस से पाच नंबर मिलते है, वह नहीं मिले और उन्हे एमएससी में एडमिशन नहीं मिल रहा है।

प्राइवेट स्कूल संचालक वाहनों के प्रति न बरतें अनियमितताएं : एसपी


प्राइवेट स्कूलों में सुचारु रूप से चल रही स्कूली बसों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर अभियान को तेज कर दिया। पिछले कई दिनों से पुलिस प्रशासन के पास अभिभावकों की स्कूल में बैठाए जाने वाले छात्रों के प्रति हो रही अनदेखी पर शिकायतें आ रही है, जोकि छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के लिए उत्तरदायी है।
कई अभिभावक पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दे रहे हैं कि सड़कों पर चल रही प्राइवेट स्कूल की बसों में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई जा रही हैं। इन खामियों पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य तक को बसों की खामियों को दूर करने के लिए अवगत कराया है, परतु अपने थोड़े से आर्थिक लालच के लिए स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य अभिभावकों की इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। अब हालात यह है कि उन अभिभावकों ने अपने नौनिहालों की जानमाल व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को शिकायतें देनी शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सभी स्कूल संचालकों को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि उन्हें पिछले कई दिनों से अभिभावकों की शिकायतें मिल रही हैं कि स्कूल प्रबंधक छोटे बच्चों को बसों में लाने व ले जाने के लिए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। अभिभावकों की इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए स्कूली बसों की चेकिंग व उनके चालान काटने के लिए फिर से एक अभियान शुरू करेगी ताकि नौनिहालों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ न हो सकें।
स्कूल संचालक अपने वाहनों के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। वाहनों के चालक व परिचालक की शिकायतें ज्यादा मिल रही है कि वह यातायात के प्रत्येक नियमों की अवहेलना करने में अग्रणी है। यहा तक कि छोटे बच्चों को बस में लाने व ले जाने के लिए व्यवहार के प्रति भी सचेत नहीं है। चालक व परिचालक का लाइसेंस, वर्दी, बसों के नियम व नियमावली को दरकिनार कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। यातायात के नियमों व उच्च न्यायालय के आदेशों की सभी स्कूल संचालक पालना करे, अन्यथा नियमों की धज्जिया उड़ाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी व साथ ही बसों के चालान भी कटेंगे।
उन्होंने अभिभावकों को कहा कि वह बसों में अनियमितताएं पाए जाने पर स्कूल के मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य व संचालक को सूचित करें ताकि उन कमियों को स्कूल संचालक दूर करे।

बिन वाटर प्रूफ लिफाफे के कैसे सुरक्षित रहेंगी राखियां


राखी के त्योहार को बेशक एक सप्ताह से भी कम समय बचा हो, लेकिन अबकी बार दूर स्थानों पर रहने वाले भाईयों के पास बहनें सुरक्षित राखी कैसे भेजेंगी, यह बड़ा सवाल उनके सामने खड़ा हो गया है। डाक विभाग द्वारा अब तक जिले के मुख्य डाकघर सहित अन्य डाकघरों में यह वाटर प्रूफ लिफाफा नहीं भेजा है। इससे बहनों के सामने राखी भेजने का संकट खड़ा हो गया है।
राखी त्योहार के मद्देनजर डाक विभाग हर साल खास तरह के लिफाफों को सभी डाकघरों में मुहैया कराती है ताकि बहनें सुरक्षित अपने भाईयों को राखी भेज सके, लेकिन ये लिफाफे अब तक जिला के डाकघरो को उपलब्ध नहीं हो पाए है। ऐसे में बहनों को राखी भेजने के लिए कोरियर जैसी महगी सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है।
राखी त्योहार को देखते हुए बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए एक से बढ़कर एक राखी खरीद रहीं है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या उन बहनों की है जिनके भाई दूर दराज क्षेत्रों में कार्यरत है और राखी के दिन बहनों के पास पहुंच नहीं सकते। ऐसे में बहनें बाजार से एक रुपये का लिफाफा खरीदकर उसमें राखी रखकर अपने भाइयों को भेजती थी, लेकिन बरसात का मौसम होने से कई बार लिफाफे गल जाते थे। इससे राखी का सौंदर्य खराब हो जाता था। कुछ सालों से डाक विभाग विशेष लिफाफे उपलब्ध करा रहा है ताकि सुरक्षित राखियां भेजी जा सके, लेकिन अब जींद के डाकघरों को यह लिफाफे अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाए है। ऐसे में बहनों को अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी।
बाजारों में सजी विभिन्न वैरायटियों की राखियां
राखी त्योहार को देखते हुए शहर के बाजारों में विभिन्न वैरायटियों की राखियां सज गई हैं। छोटे से लेकर बड़ा दुकानदार राखी सजा बैठा है और बहनें अपने भाईयों के लिए सुबह व शाम के समय राखियां खरीदने पहुंच रही है। राखियों की कीमत दस रुपये से लेकर 100 रुपये तक है।
इस बार सात रुपये में मिलेगा वाटर प्रूफ लिफाफा
डाक विभाग ने हर साल की तरह इस बार भी खास तरह का लिफाफा तैयार करवाया है। इसकी कीमत सात रुपये है। यह लिफाफा वाटर प्रूफ है। इस लिफाफे को बंद करने पर छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी और यह स्वयं चिपकने वाला होगा। इस लिफाफे में बहनें राखी रखकर अपने भाइयों को भेज सकेंगी जोकि बिना खराब हुए भाइयों को मिलेंगी।
फिलहाल मुख्यालय से उन्हे लिफाफे उपलब्ध नहीं कराए है, लेकिन आगामी दो दिनों में लिफाफे मिलने की उम्मीद है। लिफाफे मिलते ही उनकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
ताराचंद, पोस्टमास्टर, मुख्य डाकघर

खाप पंचायत एक सामाजिक संस्था


कंडेला खाप पंचायत के प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा कि खाप पंचायत एक सामाजिक संस्था है। जींद जिले की सबसे संघर्षशील व मजबूत कंडेला खाप मानी जाती है, जोकि सामाजिक सेवा में लोगों के बीच में रहती है। इस खाप के पंचायती लोगों के दुख व सुख में हर जगह शामिल रहते हैं। कंडेला खाप के 28 गांव हैं। इसका मुख्यालय कंडेला गांव में है।
इन गांवों में कंडेला, शाहपुर, दालमवाला, बोहतवाला, लोहचब, मनोहरपुर, खोखरी, निर्जन, रूपगढ़, जीतगढ़, जुलानी, अहिरका, अमरहेड़ी, हैबतपुर, पिंडारा, झांझ कलां, झांझ खुर्द, तलौड़ा, तलौड़ा खेड़ी, लख्मीरवाला, मांडो खेड़ी, जीवनपुर, श्रीरागखेड़ा, रायचंदवाला, खूंगा, बरसाना, कैरखेड़ी, तेग बहादुरपुर असरफगढ़ शामिल हैं।
कंडेला खाप की पंचायत आपसी भाईचारे से हर वर्ष समय-समय पर सैकड़ों केस निपटाती रहती है। खाप की पंचायत में कोई पार्टी बाजी नहीं है, जोकि सभी सर्व सम्मति से फैसला लेते हैं। कंडेला खाप का प्रशासन पर पूरा दबाव है और कंडेला खाप सामाजिक बुराइयों को रोकने का काम करती है।
कंडेला खाप को हरियाणा प्रदेश में मजबूत खापों में माना जाता है। उत्तरी भारत में जहां भी सर्व खाप पंचायत होती है तो कंडेला खाप शामिल होती है, जबकि चिट्ठी प्रधान ही भेजते हैं और कंडेला खाप में एकता रहती है। जींद ब्लाक जिले का सबसे बड़ा ब्लाक है और ब्लाक के चुनाव के जीतने पर जिस भी सदस्य के नाम का प्रस्ताव रखती है, ब्लाक समिति चेयरमैन बनता है। ऐसा चार योजनाओं से लगातार कंडेला खाप के नाम रखने पर बनता आ रहा है।
इस वर्ष कंडेला खाप का प्रयास रहेगा कि लोगों के आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए 15 अगस्त के बाद खाप के लोगों की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में लोगों से अपील की जाएगी कि लोगों के आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए एक ऐसी योजना के तहत उन्हें प्रेरित किया जाए।

युवा हजकां ने सरकार की नीतियों के विरोध में दिया धरना


युवा हजकां द्वारा बिजली-पानी की किल्लत, महंगाई, बेरोजगारी, जमीन अधिग्रहण के विरोध में रानी तालाब के पास धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता युवा हजकां के जिला प्रधान विशाल छोटा ने की। प्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा हर रोज महंगाई को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
धरने पर प्रदेश कोषाध्यक्ष भीष्म वशिष्ठ, नरेंद्र बात्ता, योगेश सैनी, विनोद, देवा सिंह सहारण, प्रदीप, श्रवण कुमार, संजय, दलबीर, गोपाल राठौर आदि मौजूद थे।
युवा हजकां के जिला प्रधान विशाल छोटा ने कहा कि जिले में बिजली की दिक्कत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिस कारण दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। लोगों द्वारा कई बार अपना विरोध दर्ज कराया जा चुका है, मगर सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, मगर सरकार द्वारा महंगाई को रोकने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। महंगाई के चलते आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए तरस गया है। आज युवा वर्ग रोजगार नहीं मिलने से परेशान है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया कराने की बात कही थी, मगर आज रोजगार देने का वादा केवल खोखला साबित हो रहा है।

Thursday, 26 July 2012

घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोपी काबू

रामगढ़ गांव में घर में घुस पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल रहे अन्य लोगों और लूटे गए सामान के बारे में पूछताछ कर रही है। रामगढ़ गांव ढाणी निवासी नारायण ने पुलिस में शिकायत दी है कि गत 22 जुलाई रात को वह घर पर लेटा हुआ था। उसी दौरान रामराये खेड़ा निवासी कृष्ण दो अन्य व्यक्तियों के साथ मकान में घुस आया और पिस्तौल के बल पर काबू करक घर में रखी नकदी और जेवरात मागे। सामान न देने पर उसे गोली मारने की धमकी भी दी। तीनों ने दीवान में रखी 25 हजार रुपये की नकदी, सोने की बालिया, कोका, दो चादी के सेट, 20 कारतूस और अन्य कीमती सामान निकाल लिया और फरार हो गए थे। पुलिस ने नारायण की शिकायत पर रामराये खेड़ा निवासी कृष्ण को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ लूट, जान से मारने की धमकी देने, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में रामराये खेड़ा निवासी कृष्ण को गिरफ्तार किया है।

अन्ना समर्थकों ने दूसरे दिन भी दिया धरना


 दिल्ली जंतर मंतर पर शुरू हुए अन्ना टीम के अनशन को लेकर बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी अन्ना समर्थक भ्रष्टाचार विरोधी, महंगाई, काला धन वापसी, लोकपाल बिल को सख्ती से लागू कराने की माग पर दीवानखाना मार्केट और नरवाना में अनशन पर बैठे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यूपीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बृहस्पतिवार को अनशन पर अनिल लाठर, अनिल, राजकुमार पहल क्रमिक अनशन पर बैठे। जबकि धरने में रामफल शर्मा, उमेद सिंह, सूरजमल आर्य, महाबीर सिंह, रामबीर सिंह, योगेश, श्याम बिहारी शामिल हुए। धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए डीसी विकास ने कहा कि आज सरकारी नीतियों से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। जब तक देश के भ्रष्टाचारियों को देश से बाहर खदेड़ नहीं देगा, तब तक काला धन वापस नहीं आ सकता और न ही मजबूत लोकपाल बिल बन सकता है। आज भारत पर बादल के संकट छाए हुए है। जिसमें काला धन, भ्रष्टाचार, राजनीति की निम्नस्तर की गिरावट, धर्म परिवर्तन, जातीय झगड़े, सास्कृतिक मूल्यों की समाप्ति शामिल है। इन सब समस्याओं का समाधान व्यवस्था परिवर्तन से ही हो सकता है। व्यवस्था परिवर्तन का मार्ग अन्ना हजारे और स्वामी रामदेव के आजादी की दूसरी लड़ाई से प्रशस्त होगा। इस आदोलन में प्रत्येक भारतीय को तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए।

इंटरर्नशिप के खिलाफ डीएड छात्रों का प्रदर्शन


 विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डीएड कर रहे छात्रों ने बृहस्पतिवार को डीएड छात्र-छात्रा संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर इंटर्नशिप को वापस लेने, रेगुलर भर्ती करने की माग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने लघु सचिवालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा। डीएड छात्र-छात्रा संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डीएड कर रहे छात्र नेहरू पार्क में एकत्रित हुए।
जिला प्रधान अनीता ने कहा कि सरकार द्वारा जबरदस्ती डीएड छात्रों पर एक साल की इंटरर्नशिप सौंपी जा रही है, जोकि छात्रों के हितों पर कुठाराघात है जबकि इस बढ़ी हुई इंटरर्नशिप प्रोस्पेक्टस में कहीं जिक्र नहीं किया गया है। आज शिक्षा विभाग में हजारों पद रिक्त पड़े है। सरकार अध्यापकों की स्थायी भर्ती करने की बजाए प्रदेश में नए-नए प्रयोग कर छात्रों का शोषण कर रही है। डीएड कर रहे छात्र प्रदेश भर में इंटर्नशिप का विरोध कर रहे है। लेकिन सरकार छात्रों के विरोध के बावजूद भी इंटर्नशिप के अपने फैसले को वापस नहीं ले रही है।
उन्होंने माग की कि डीएड छात्रों पर सौंपी गई इंटर्नशिप को वापस लिया जाए। अध्यापकों की स्थायी भर्ती की जाए। रही है। पुरानी शर्तो के अनुरूप ही डीएड का समय दो वर्ष रखा जाए। 30 जुलाई को मुख्यमंत्री ने रोहतक में मिलने का समय दिया है। बाद में छात्र शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा। इस मौके पर संघ के सदस्य विनोद, विक्रम, मनजीत, पिंकी, गरिमा, मलकीत आदि मौजूद थे।

विशेष गिरदावरी करवा कर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए


अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य प्रधान फूल सिंह श्योकंद ने प्रदेश में सूखे की मार झेल रहे किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। इस साल मानसून की खराब स्थिति से बाजरे की बिजाई नहीं हो सकी है और कपास व धान फसल को बचाने के लिए महंगे डीजल का प्रयोग किया जा रहा है। न तो किसानो को शेडयूल अनुसार बिजली मिल रही है और न ही किसानों को खाद। गन्ना किसानों की करोड़ों रुपये का भुगतान आज भी शुगर मिलों में जमा है, लेकिन उसे रिलीज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने माग की कि बिजल व्यवस्था संपूर्ण रूप से की जाए। धान की फसल को बचाने के लिए सरकार विशेष कदम उठाए। विशेष गिरदावरी करा कर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।
केंद्र सरकार से प्राकृतिक आपदा राहत पैकेज की माग की जाए। गन्ना किसानों की पेमेंट दिलवाई जाए। सरकार ने इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया तो किसान सभा को मजबूरन आदोलन करना पड़ेगा। किसान सभा कार्यकर्ता 30 जुलाई को किसानों और मजदूरों के साझे मुद्दे के लिए जंतर-मंतर पर दिल्ली पहुंचने का फैसला लिया।

अलग-अलग स्थानों से दो वाहन चोरी

 चोरों ने अलग-अलग स्थानों से एक स्कूटी तथा मोटरसाइकिल चोरी कर लिया। पुलिस ने वाहन मालिकों की शिकायत पर चोरी के मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिंडारा निवासी आजाद ने बताया कि वह कार्यवश बुधवार को सब्जी मंडी में गया हुआ था। जब वह कामकाज निपटाकर वापस आया तो उसकी स्कूटी गायब मिली। आसपास तलाशने पर स्कूटी का कोई सुराग नहीं लगा। उधर संतनगर निवासी सौरभ ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल गली में खड़ी हुई थी। जब वह घर से बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।

चार नामजद सहित 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

किनाना गांव स्थित बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़ करने, बिजली कर्मचारियों के साथ दु‌र्व्यवहार करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर एक महिला सहित चार लोगों को नामजद कर लगभग 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिजली निगम जुलाना के एसडीओ धर्मबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि गत 23 को किनाना गांव के कुछ लोगों ने बिजली सब स्टेशन पर पहुचे। उन्होंने समस्या ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के सामने रखने की बजाय बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पावर हाउस से निकलने वाले फीडरों को जबरन बंद कर दिया। बिजली कर्मचारियों ने जब तोड़फोड़ का विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौच तथा हाथापाई की गई। इस कारण बिजली सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों का कामकाज प्रभावित हुआ और तोड़फोड़ से निगम को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने एसडीओ धर्मबीर सिंह की शिकायत पर किनाना निवासी गुरनाम, वीरेद्र, दिनेश, जयभगवान की पत्नी सीमा को नामजद कर 90 अन्य के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।

Wednesday, 25 July 2012

महिलाओं के साथ कीटों ने की दोस्ती


 कीट चाहे शाकाहारी हों या मांसाहारी दोनों ही किस्म के कीटों ने कीट मित्र महिलाओं के साथ दोस्ती कर ली है। जैसे ही महिलाएं महिला किसान पाठशाला में पहुंचती है, वैसे ही कीट महिलाओं के पास आकर बैठ जाते है। बुधवार को ललितखेड़ा गांव की महिला किसान पूनम मलिक के खेत पर जैसे ही महिलाओं का आगमन शुरू हुआ, वैसे ही कीटों ने भी पाठशाला में दस्तक दे दी।
पाठशाला शुरू होने से पहले ही सुमित्रा के हाथ पर कातिल बुगड़ा तथा सुषमा के हाथ पर मटकु बुगड़ा आकर बैठ गया। पाठशाला का आरंभ खाप पंचायतों के संचालक कुलदीप ढांडा ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल की मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि अíपत कर की। ढांडा ने बताया कि कैप्टन लक्ष्मी सहगल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की रानी झांसी रेजीमेंट की कैप्टन थी और इन्होंने देश की आजादी के बाद गरीबों के इलाज का बीड़ा उठाया था। सहगल ने मृत्यु के तीन दिन पहले तक कानपुर में मरीजों का इलाज किया था। अंग्रेजों ने कहा कि देश को जहर से बचाने के लिए छेड़ी गई इस लड़ाई को वे आखिरी सांस तक जारी रखेंगी और यही कैप्टन लक्ष्मी सहगल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके बाद महिलाओं ने कपास के खेत में कीटों का सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में पाया कि कोई भी कीट पूनम मलिक के कपास के इस खेत में अगले एक सप्ताह हानि पहुंचाने की स्थिति में नहीं है।
सुमित्रा ने बताया कि कातिल बुगड़ा अपने बराबर व अपने से छोटे आकार के कीटों का खून पीकर अपनी वंशवृद्धि करता है। कातिल बुगड़ा शिकार को पकड़े ही उसका कत्ल कर देता है। सुषमा ने बताया कि मटकु बुगड़ा कपास में पाए जाने वाले लाल बनिए का खून पीकर अपना गुजारा करता है। सुषमा ने बताया कि अभी कपास में एकाध ही लाल बनिया आया है, लेकिन लाल बनिए की दस्तक के साथ ही मटकु बुगड़े ने भी कपास में दस्तक दे दी है। गीता ने कपास की फसल में फलेरी बुगड़े के ब“ो व प्रौढ़ देखा। शीला ने सर्वेक्षण के दौरान डायन मक्खी तथा सविता ने गोब की चितकबरी सुंडी के प्रौढ़ को पकड़ा।

एटीएम कार्ड बदलकर लगाई लाखों की चपत

उपमंडल के गाव बुढ़ाखेड़ा के एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात युवक ने लाखों की चपत लगा दी। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवक को खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। गाव बुढ़ाखेड़ा निवासी हवा ¨सह ने पुलिस को शिकायत की कि सात जुलाई को वह हाट रोड़ पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में उसका खाता है। इसमें खाता नंबर 5510977655 है। वह एटीएम से पांच हजार रुपये निकलवाने के लिए गया था, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद वह एटीएम मशीन से पैसे नही निकलवा सका। उसने पास खड़े एक युवक से पैसे निकलवाने के लिए मदद मागी। युवक ने उसके अनुसार मशीन से पांच हजार रुपये निकालकर दे दिए। उसने बताया कि उक्त युवक ने बड़ी चालाकी के साथ उसने हवा ¨सह का एटीएम कार्ड बदल दिया। उसने पुलिस को बताया कि सात जुलाई के बाद उक्त आरोपी ने उसके खाते से लगभग 1,09,860 रुपये निकाल लिए है।

यात्री से 50 हजार रुपये की नकदी लूटी

 रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों ने एक यात्री पर हमला कर 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुच गई और घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालवी निवासी बहादुर दिल्ली से जींद आ रही थ्री डीजे पेसेंजर से रोहतक से सवार हुआ था। मंगलवार रात को जब वह जुलाना रेलवे स्टेशन पर उतरकर बाहर आ रहा था। उसी समय तीन अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया और उससे 50 हजार रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुच गई और घायल यात्री को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी। घायल बहादुर ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदार गाव दुबलधन से 50 हजार रुपये नकदी लेकर आ रहा था। रेलवे स्टेशन से निकलते ही तीन अज्ञात युवकों ने उसके सिर पर वारकर नकदी छीनकर फरार हो गए। जाच अधिकारी राममेहर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। असलियत क्या है वह जाच के बाद ही सामने आ पाएगी।

तस्कर को पांच साल की कैद

नशीले पदार्थ तस्करी के जुर्म में अदालत ने एक तस्कर को पाच वर्ष कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा उसे 50 हजार रुपये जुर्माने भी अदा करना होगा। जुर्माना न भरने की सूरत में दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। गढ़ी थाना पुलिस 7 अप्रैल 2011 रात को गाव उझाना में गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर व्यक्ति का धर दबौचा। पुलिस कर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 880 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गाव उझाना निवासी गजे सिंह के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ था कि गजे सिंह बाहर से चरस तस्करी कर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता था। पुलिस ने गजे सिंह के खिलाफ नशीले पदार्थ तस्करी निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत चल रहा था। बुधवार को एडीजे संदीप गर्ग की अदालत ने गजे सिंह को नशीले पदार्थ तस्करी के जुर्म में पाच वर्ष कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

माकपा कार्यकर्ताओं ने किया शहर में प्रदर्शन


खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर बुधवार को नेहरू पार्क से सीपीआइएम और सीपीइ के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीपीआइएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरेंद्र मलिक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल के नाम पर बडे़ हिस्से को बाहर किया जा रहा है और अनाज के बदले कूपन योजना शुरू करना चाहते हैं।
इससे सरकार किसान को लाभकारी दाम देने की बजाय बाजार के हवाले करना चाहती है। नकद सब्सिडी से सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली को तहस-नहस करने की योजना है। माकपा राज्य कमेटी सदस्य फूल सिंह श्योकंद ने कहा कि रोजाना बिजली, पानी की समस्या को लेकर लोग रोड जाम कर रहे हैं। प्लॉट कटे हुए के कब्जे नहीं मिले। मनरेगा को लागू करने में कोई रुचि नहीं है। 80-90 साल के बुजुर्गो की बुढ़ापा पेंशन काटी जा रही है।
वक्ताओं ने कहा कि दो रुपये किलो 35 किलोग्राम अनाज दिया जाए, सभी जरूरतमंद को अनाज दिया जाए, नरेगा को ईमानदारी से लागू किया जाए। इस अवसर पर वीरभान जांगड़ा व सतपाल सरोहा, सुशील कुमार, कश्मीर सिंह, कपूर सिंह ने 30 जुलाई को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। सुरेंद्र मलिक ने कहा कि 30 जुलाई से तीन अगस्त तक दिल्ली में वामपंथी पार्टियां खाद्य सुरक्षा बिल के खिलाफ पड़ाव डालेंगी।

चोरों ने चुराया असलाह व नकदी

खटकड़ गांव से चोरों ने एक डबल बैरल बंदूक, रिवॉल्वर और दो हजार रुपये की नकदी को चुरा लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने गली से बंदूक को बरामद कर लिया, लेकिन रिवाल्वर का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खटकड़ निवासी दिलबाग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तथा उसके भाई के नाम डबल बैरल बारह बोर बंदूक तथा 32 बोर का रिवॉल्वर है। दोनों असलाह को उन्होंने अलमारी में रखा हुआ था। बीती रात चोरों ने अलमारी में रखी डबल बैरल बंदूक, रिवाल्वर तथा दो हजार रुपये की नगदी को चोरी कर लिया। चोरी की घटना का बुधवार सुबह उस समय पता चला जब उसने अलमारी को खोलकर देखा। तो उसमें रखे दोनों असलाह और नकदी गायब थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और स्थिति का जायजा लिया। बाद में मकान से कुछ दूरी पर पुलिस ने गली से बंदूक को बरामद कर लिया।

युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 जेएमआईसी कोर्ट में आरोपी की जगह दूसरे व्यक्ति के पेश होने पर पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। घिमाना निवासी राजकुमार और नरेद्र के बीच कुछ समय पहले विवाद हुआ था। इस सिलसिले में जेआईएमसी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान आरोपी नरेंद्र की जगह उसका भाई नरेश कोर्ट में पेश हुआ और खुद को नरेद्र बताया, लेकिन दूसरे पक्ष ने फर्जी नरेद्र बने नरेश के बारे में कोर्ट को बताया। इस पर नायाब कोर्ट ने नरेश को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रामकुमार की शिकायत पर नरेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

अन्ना समर्थकों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

 विदेशों में जमा काले धन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को दिल्ली जंतर मंतर पर अन्ना टीम के अनशन पर बैठते ही जिला में अन्ना समर्थक क्रमिक अनशनों पर बैठ गए। अन्ना समर्थकों ने चेतावनी दी कि जब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना टीम का संघर्ष जारी रहेगा तब तक वो भी क्रमिक अनशन के माध्यम से विरोध प्रकट करते रहेगे। इससे पहले रात को अन्ना समर्थकों ने मशाल यात्रा निकाल कर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कहा। दीवानखाना मार्केट में धरने पर बैठे अन्ना समर्थकों को संबोधित करते हुए अनिल सैनी ने कहा कि यूपीए सरकार जन लोकपाल बिल को संसद में पारित नहीं होने दे रही है। क्योंकि सरकार के 15 मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री लोकपाल बिल जनता पर मढ़ना चाह रही है जोकि भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बजाए उसे संरक्षण देने का कार्य कर रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जब तक आम आदमी एकजुट नहीं होगा तब तक भ्रष्टाचार का अंत नहीं किया जा सकता।

हजकां महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


 हजका महिला सेल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बिजली, पानी, महगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर शहर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद महिलाओं ने लघु सचिवालय पहुंच कर मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरेंद्रपाल को सौंपा। नेहरू पार्क में हजका कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रधान गायत्री देवी ने कहा कि प्रदेश के लोग बिजली-पानी की कमी, महगाई और भ्रष्टाचार से भारी परेशान है।
सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। प्रदेश में जगह-जगह महिलाओं के साथ गैंग रेप की वारदात हो रही है। बिजली, पानी, पेंशन जैसी सुविधाओं के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ रहे है। काग्रेस पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है और इसके नेता प्रापर्टी डीलर बनकर। आज प्रदेश में काग्रेस ने किसानों की जमीनों को कोड़ियों के भाव खरीदकर कारपोरेट घरानों को बेच कर उन्हें बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है।
उन्होंने माग की कि हरियाणा सरकार को बर्खास्त किया जाए। बाद में हजका कार्यकर्ता शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंची और मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा। इस मौके पर कमलेश, ऊषा, धर्मदेई, मेम शर्मा, मोना रानी, रजनी, रमेश देवी, सोना देवी, बंती देवी सहित अनेक महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।

ग्रामीण स्तरीय पायका प्रतियोगिता 1 व 2 अगस्त को होगी


 खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय पायका ग्रामीण खेल प्रतियोगिता अंडर-16 लड़के व लड़कियों का आयोजन किया जाएगा। आगामी एक अगस्त को लड़के और दो अगस्त को लड़कियों की ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला खेल अधिकारी जुगमिंद्र श्योकंद ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण खेल स्टेडियम अलेवा में अलेवा ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, वालीबाल, कुश्ती व बास्केटबाल, राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर ईगराह में जींद ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, बाक्सिंग, हैंडबॉल व हाकी, नंदगढ़ खेल परिसर में जुलाना ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, कुश्ती, फुटबाल व वालीबॉल, गांगोली खेल परिसर में पिल्लूखेड़ा ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, कुश्ती, फुटबाल, वालीबॉल, हमीरगढ़ खेल परिसर में नरवाना ब्लॉक की कबड्डी, हैंडबॉल, हाकी, कुश्ती व बाक्सिंग, सिल्लाखेड़ी परिसर में सफीदों ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, फुटाल, वालीबॉल व बास्केटबाल, खरकबूरा में उचाना ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, वालीबाल, हैंडबॉल व फुटबाल प्रतियोगिताएं होंगी।
प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को नकद इनाम दिया जाएगा। ब्लॉक से प्रत्येक खेल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी जाएगी, जो चार से पांच सितंबर तक जिला स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जोकि अर्जुन स्टेडियम में होगी।
जिला खेल अधिकारी जुगमिंद्र श्योकंद ने बताया कि विभाग ने कॉलेज व स्कूल स्तर के जिन खिलाडि़यों ने राज्य स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं, उनको खेल छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे हैं। खिलाड़ी की खेल उपलब्धियां एक अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2012 तक की होनी चाहिए। खेल छात्रवृत्ति के आवेदन 15 अगस्त तक विभाग के कार्यालय में जमा होंगे।

Tuesday, 24 July 2012

गोविंदपुरा गांव के किसानों को दी कपास की फसल की जानकारी


 जींद खंड के राजपुरा भैण और गोविंदपुरा में निडाना गांव की तर्ज पर कपास की फसल पर खेत स्कूल चल रहा है। इसमें गांव के 30 किसान कीट कमांडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें गांव गोविंदपुरा में तो पूरे खंड जींद में हरिजन किसानों ने बीड़ा उठा लिया है। गोविंदपुरा के किसानों का कहना है कि जब निडाना राजपुरा के किसान कीट कमांडो बन सकते हैं तो हम क्यों नहीं? हम भी कपास फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए नए-नए गुर सीखेंगे और खेती में होने वाले फिजूल खर्च से बचेंगे।
इस मुहिम की पहल की है कृषि विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने। इस खेत पाठशाला के मुख्य संयोजक डॉ. राजेंद्र शर्मा और सहजकत्र्ता कृषि विकास अधिकारी रामराय डॉ. कमल सैनी है। पाठशाला के सहज कत्र्ता डॉ. कमल सैनी ने बताया कि इस पाठशाला में किसानों के कपास पर आने वाले शाकाहारी तथा मांसाहारी कीटों के पहचान कर रहे हैं। किसान पैदावार बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों की जानकारी दे रहे हैं। जैसे पौधों की संख्या का पैदावार में महत्व, संतुलित खादों का पैदावार में महत्व आदि के बारे में बताया जा रहा है।
डॉ. राज शर्मा का कहना है कि गोविंदपुरा गांव में इस पाठशाला का आयोजन अपने आप में एक पहल है। इसमें किसान रुचि ले रहे हैं तथा विभाग का प्रयास जारी है। इसके अलावा राजपुरा भैण, गुलकनी, निडाना, ललितखेड़ा, रामगढ़, जीतगढ़, बराह कला आदि गांवों में भी पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसानों को खेती के नए-नए तरीके सीखाए जा रहे हैं। इससे किसानों की समस्याओं का समाधान खेत पाठशाला में हो जाता है।

प्रेम प्रसंग के कारण युवक की धुनाई


दालमवाला गांव राजकीय स्कूल से मंगलवार दोपहर दसवीं कक्षा की छात्रा को बाइक पर लेकर जा रहे युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा और उसकी धुनाई कर डाली। गुस्साये ग्रामीणों ने युवक की बाइक को जला डाला। छात्रा के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुच गई और युवक को हिरासत में ले पुलिस थाने ले आई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शामदो निवासी तिलकू का दालमवाला निवासी 10वीं की छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार दोपहर को तिलकू बाइक लेकर छात्रा को स्कूल से निकाल लाया। इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने पीछा कर हैबतपुर मोड़ पर युवक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर डाली। उसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवक की बाइक को आग लगा दी। बाद में ग्रामीण युवक को पकड़कर छात्रा के घर ले गए।
जांच के बाद होगी आगामी कार्रवाई
जाच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है। परिवार वालों को थाने में बुलाया गया है। जाच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

पानी की समस्या के लिए डायल करे 1800-180-5678 टोल फ्री नंब


 जींद : जन स्वास्थ्य विभाग की बातों पर अगर विश्वास किया जाए तो लोगों को अब पीने के पानी के मामले में दिक्कत नहीं आएगी। विभाग द्वारा दावा जताया गया कि सरकार ने इस संबंध में लोगों की शिकायतों को तुरंत निपटाने के लिए 1800-180-5678 टोल फ्री नंबर भी सार्वजनिक कर दिया है।
इस नंबर का मतलब यह है कि इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी प्रदेश वासी पेयजल प्राप्ति में आने वाली दिक्कतों बारे अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और शिकायत का समाधान तीन दिन के अंदर किए जाने का प्रावधान किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मल्हान ने आज मंगलवार को इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के माध्यम से शुरू की गई इस योजना के तहत अब प्रदेश के लोगों को पेयजल प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों से तुरंत निजात दिलाई जाएगी।
जल संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के हर गांव में एक-एक जागरूकता कमेटी का गठन भी किया जाएगा। कमेटी गांव के सरपंच की अध्यक्षता में काम करेगी।
कमेटी में गांव की एक महिला पंच, एक पंच, स्कूल का हैडमास्टर, एक महिला मल्टीपरपज, हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर, चौकीदार, महिला मंडल की प्रधान, गांव से संबंधित जेई, आंगनबाड़ी वर्कर, स्वच्छता दूत और गांव का ही कोई एक मौजिज व्यक्ति को शामिल किया जाएगा। राज्य सरकार के इस अभियान में ग्राम सभाओं को भी जोड़ा जाएगा। ग्राम सभाओं में लोगों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ग्राम स्तर पर बनने वाली कमेटियों का गठन अगस्त माह प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।
घर-घर तक पहुंचाने का कार्यक्रम होगा तैयार
जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक अशोक माहला ने बताया कि जिला में इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत स्कूलों, चौपालों, गांवों व शहर की मुख्य जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए छह सदस्यीय टीम बनाई गई है। पेयजल प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर सार्वजनिक किया गया है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस नंबर पर अपनी समस्या नहीं रख पाता तो वे 9996926665 मोबाइल नंबर पर अपनी समस्या रख सकते हैं।

हलवाई से पिस्तौल के बल पर लूटे 35 हजार


जुलाना : सोमवार देर सायं राजकीय कन्या स्कूल जुलाना के पास पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने हलवाई से 35 हजार रुपये लूट लिए। हलवाई ने इसकी शिकायत जुलाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जुलाना के वार्ड सात निवासी जोगेंद्र ने बताया कि जुलाना में लाइन पार मालवी फाटक के पास उसकी हलवाई की दुकान है। सोमवार देर सायं वह दुकान बंद करके घर के लिए निकला पड़ा। जब वह राजकीय कन्या पाठशाला के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। तीनों युवकों ने पिस्तौल के बल पर उससे 35 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इंडस स्कूल में मनाया पैरेंट्स डे

इंडस पब्लिक स्कूल की जूनियर विंग में पैरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। इसमें कक्षा यूकेजीके सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। मुख्याध्यापिका शालू दलाल ने उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत किया और उन्हें पैरेंट्स दिवस की बधाई दी। कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों की बेहतरीन प्रस्तुतियों की अभिभावकों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर पैरेंट्स के लिए कुछ फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। बैलून डांस के विजेता संजय व सुनीता रहे। पलस गेम की विजेता अंजू रही। पेपर गेम के विजेता अंशुल फोर व कविता रहे। इस अवसर पर प्रिंसिपल अरुणा शर्मा ने सभी अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों की परवरिश से संबंधित कुछ निर्देश भी अभिभावकों को दिए। स्कूल के डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने बच्चों को पैरेंट्स डे पर बधाई दी और कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता की हर बात माननी चाहिए।

भू्रण हत्या रोकने के लिए अगस्त से अभियान चलाएगा क्लब


 इनर व्हील क्लब की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त माह में क्लब द्वारा शहर के आस पास क्षेत्र में भू्रणहत्या को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अलावा क्लब द्वारा आस पास क्षेत्र के साथ-साथ स्कूलों में पौधरोपण कर हरा-भरा करने का काम किया जाएगा।
इससे पहले तीज पर्व की महिलाओं को बधाई दी और कहा कि तीज पर्व महिलाओं के लिए खुशियों भरा पर्व है। क्लब की सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया कि पौधा रोपण के काम में सदस्यों द्वारा सहयोग ही नहीं दिया जाएगा, बल्कि दस-दस पौधे लगाए जाने का काम किया जाएगा। बैठक में डॉ. मंजूला, डॉ. शीला खर्ब, डॉ. वंदना, राजमोहिनी सूद, सरोज गर्ग, लता जैन, उषा बंसल, मीना गेरा, शकुंतला सिंह, शीला एडवोकेट, शैली गुप्ता, प्रेम दलाल, सीमा गुप्ता, आशा आहुजा, नीलम खटकड़ आदि महिलाओं ने शिरकत की।
अधिकांश वक्ताओं ने बैठक में बोलते हुए क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि क्लब को अलग से हटकर ऐसा कार्यक्रम करना चाहिए, जिससे समाज के गरीब लोगों को फायदा हो। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब की प्रधान अनीता सिंगला ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना आदि है। इस वर्ष भू्रणहत्या को रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी। मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
क्लब ने मनाया तीज का त्योहार
उधर गत रात्रि इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने मिलकर तीज का त्योहार उत्साह से मनाया गया। इसमें 30 सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सदस्यों ने मिल कर प्रण लिया कि सावन महीने में एक पेड़ जरूर लगाएंगे और इसकी परवरिश करेंगे। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं हुई। इनमें सर्वसम्मति से डॉ. रजनीश जैन को तीज क्वीन घोषित किया और चूडि़यों के लिए कमलेश अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। सभी ने हरे रंग के कपड़े, जो हरियाली का प्रतीक है पहने। प्रधान अनीता सिंगला ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य भू्रणहत्या को रोकना तथा लड़कियों को शिक्षा को बढ़ावा देना है।

पत्नी को पीटने वाले पति पर मामला दर्ज


पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दहेज की माग पूरी न करने पर पत्नी को रॉडों से पीटने वाले अमरावली गांवों के सरपंच संजय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गुलकनी निवासी मोनिका ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी शादी गाव अमरावली के सरपंच संजय के साथ वर्ष 2005 में हुई थी।
शादी के बाद से ही उसका पति और सास उसे तंग कर रहे थे। सवा दो लाख रुपये की नगदी वह अपने मायके से लाकर पति और सास को दे चुकी है। अब फिर तीन लाख रुपये ओर लाने के लिए दबाव डाल रहे है। जब उसने राशि लाने से मना कर दिया तो उसे रॉडों से पीटा गया। मोनिका ने बताया था कि शादी के बाद आपरेशन से उसे दो बेटिया हुई, जिसके बाद से उसका पति तथा सास कृष्णा और ज्यादा हिसक हो गए और अक्सर उसके साथ मारपीट करने लगे। मोनिका ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है। जिसके चलते लगातार उस पर सुसराल छोड़ने या फिर आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है।
21 जुलाई रात मोनिका को राडों के साथ बेरहमी से पीटा गया। जिसे मायका पक्ष ने सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने मेडिकल रिपोर्ट में शार्प चोटों के निशानों का उल्लेख किया था। मोनिका की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को अमरावली के सरपंच संजय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हमला करने का मामला दर्ज किया है।

इनेलो ने प्रदर्शन कर जताया विरोध


 प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिग्रहण रोकने पर इनेलो नेताओं ने जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो के जिला जींद प्रभारी एवं इनेलो प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सिंह दहिया और इनेलो के जिलाध्यक्ष सुरेद्र सिंह बरवाला ने किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा, परमेंद्र सिंह ढुल, पिरथी नंबरदार, रामफल कुंडू, सूरजभान काजल, डॉ. एके चावला, डॉ. कृष्ण मिढ़ा, युवा इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप गिल, गुंजन चावला, नगर पार्षद प्रवीण बैनीवाल, जिला इनेलो के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र अत्री, तेजवीर कुंडू, सुरेंद्र मोर, डॉ. वेदपाल बैनीवाल, किताब सिंह भनवाला, बिजेंद्र रेढू, सूबे सिंह लोहान, भगवान दास, मिया सिंह सिहाग, सुनील वशिष्ठ, सुनील सिहाग, रवींद्र देशवाल, कुलदीप गिल, लक्ष्मीनारायण बंसल आदि मौजूद थे।
प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिग्रहण के विरोध में इनेलो जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सोमवार सुबह पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और रोष बैठक की। इनेलो के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र दहिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के मकड़जाल को फैलाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिग्रहण कर काग्रेस सरकार अपना घटिया मानसिकता दर्शा रही है।
इनेलो के जिला प्रधान सुरेंद्र बरवाला ने कहा कि प्रदेश में निरंतर भ्रष्टाचार के फैल रहे मकड़जाल को रोकने एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ जमीन जबरन अधिग्रहण रोकने के ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। जींद जिले के गन्ना उत्पादक किसानों के अरबों रुपये चीनी मिलों की तरफ सात महीने से बकाया है। इससे आज किसान दयनीय हालत में पहुच गया है। तुरत बकाया राशि के भुगतान के आदेश दिए जाएं। जिला हरियाणा का प्रमुख खाद्यान उत्पादक जिला है। सरकारी आकड़ों के मुताबिक जिला जींद में 96 प्रतिशत कम बरसात अब तक हुई है। पूरे जिले में नहरी पानी व बिजली का भयंकर अभाव है। इससे जिला जींद भयंकर सूखे की चपेट में है। इनेलो नेताओं ने राज्यपाल से मांग की गई कि जींद जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर जिले को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए। इसके बाद इनेलो नेता काग्रेस विरोधी बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए शहर थाना, पालिका बाजार, रानी तालाब, गोहाना रोड होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने महामहिम राज्यपाल हरियाणा के नाम ज्ञापन एसडीएम जींद को दिया।

Sunday, 22 July 2012

कैथल रोड तीन घंटे जाम


बिजली समस्या को लेकर कंडेला गांव के लोगों ने रविवार सुबह बस अड्डे के सामने जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि उन्हे 24 घटों में से मात्र दो-तीन घटे ही बिजली उपलब्ध हो रही है। इस कारण उनके कार्य प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र मोर मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण बिजली निगम के अधिकारियों को बुलाने की माग पर अड़े रहे। आखिरकार बिजली निगम के एसडीओ महेद्र सिंह मौके पर पहुच गए और उन्होंने सोमवार तक बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
लगभग तीन घटे तक लगे जाम के कारण यात्रियो तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंडेला गांव में अधिकाश समय बिजली गुल रहने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने रविवार सुबह जींद कैथल मार्ग पर अवरोध डालकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न आने के कारण उनकी रोजमर्रा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। चौबीस घटों में मात्र दो-तीन घटे ही बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली समस्या को लेकर निगम के अधीक्षक अभियंता तथा कार्यकारी अभियंता को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पूरा दिन खेतों में काम करने के बाद शाम को घर वापस लौटते है तो बिजली गुल मिलती है। मजबूरन हाथों से पशुओं के लिए हरा चारा काटना पड़ता है। अंधेरे में ही खाना बनाना पड़ता है। इसके अलावा बिजली न आने के कारण पीने के पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि निगम ने गाव तथा खेतों के लिए अलग-अलग फीडर बनाए हुए है। न तो गाव की बिजली मिल रही है और न ही खेतों को, पानी के अभाव में उनकी फसलें सूख रही है। लंबे-लंबे अघोषित कट लगाए जा रहे है, जबकि कम से कम आठ घटे निरतर बिजली देने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। जाम की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण बिजली निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माग पर अड़े रहे। आखिरकार बिजली निगम के एसडीओ महेद्र सिंह मौके पर पहुच गए और सोमवार तब बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग तीन घटे तक लगे जाम के कारण यात्रियो तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सबसे तेज दौड़ी लोधर की सुमन

उचाना खुर्द के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार देर शाम संपन्न हुई। लड़कियों ने विभिन्न खेलों में जौहर दिखाएं। 1500 मीटर रेस अंडर-19 में सुमन लोधर प्रथम, कविता लोधर द्वितीय रही। लाग जंप अंडर-19 में प्रोमिला प्रथम, मीना द्वितीय, अंडर-17 में मोनिका प्रथम, पूजा द्वितीय, अंडर-14 में पूजा प्रथम, रीतू द्वितीय रही। कबड्डी अंडर- 19 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोधर विजयी रहा। फुटबाल अंडर-17 में उचाना खुर्द ने मंगलपुर को, अंडर-14 में उचाना खुर्द विजयी रहा। बास्केटबाल में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी प्रथम, अंडर-14 में काब्रच्छा द्वितीय रहा। हैडबाल में अंडर-17 में बड़ौदा रहा। अंडर-19 एथलेटिक्स 100 मीटर में प्रोमिला डूमरखा प्रथम, कुसुम डूमरखा द्वितीय रही। खो-खो अंडर-19 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डूमरखा प्रथम रहा। अंडर-17 में पालवा ने छातर को, अंडर-14 में भौंसला ने सेढ़ा माजरा को पराजित किया। सर्कल कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोधर की छात्राएं विजयी रही। वालीबाल में अंडर-19, 17, 14 में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना खुर्द प्रथम रहा। रस्सा-कस्सी में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोधर प्रथम, शिव मंदिर उचाना कला द्वितीय रहा।

Saturday, 21 July 2012

पति व सास ने महिला को सरियों से वार कर घायल किया


अमरावली खेड़ा गांव के सरपंच संजय ने अपनी मा कृष्णा के साथ मिलकर अपनी पत्नी मोनिका पर सरियों से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मोनिका को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोनिका ने बताया कि उसकी शादी लगभग सात साल पहले संजय के साथ हुई थी। शादी के बाद ऑपरेशन से उसे दो लड़की हुई, लेकिन उसका पति अब दूसरी शादी करना चाहता है और उसे प्रताड़ित करता है। उसका पति और दहेज की माग कर रहा है। मोनिका ने बताया कि पहले भी वह अपने मायके से लगभग सवा दो लाख रुपये लेकर संजय को दे चुकी है, लेकिन अब फिर वह और पैसे लाने के लिए उसके साथ मारपीट कर रहा है।
मोनिका ने बताया कि दहेज की माग पूरा न करने पर बृहस्पतिवार शाम को अमरावली गांव के सरपंच पति संजय और सास कृष्णा ने उसके साथ मारपीट की। बचाव में शोर मचाये जाने पर पड़ोसी मौके पर पहुच गए और घटना की सूचना परिजनों को दी। पीड़िता के पिता रामरत्न ने आरोप लगाया कि दहेज की माग पूरा न करने पर पति संजय, सास कृष्णा ने उसकी बेटी मोनिका को लोहे की रॉड से पीटा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा चौकी प्रभारी टेकराम शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। पुलिस कर्मचारियों को मोनिका के बयान दर्ज करने के लिए सामान्य अस्पताल भेजा गया है।

आचार्य बालकृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन


पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई द्वारा आचार्य बालकृष्ण को अनुचित तरीके से गिरफ्तार किए जाने के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार तथा सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगराधीश नरेद्र मलिक को सौंपा।
नेहरू पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश ने कहा कि शुक्रवार को सीबीआई ने अनुचित तरीके से पतंजलि योग पीठ व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति बाल कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। जोकि न्यायोचित नहीं है। केंद्र सरकार के इशारे पर ही सीबीआई ने आचार्य बाल कृष्ण को निराधार आरोप लगा कर गिरफ्तार किया है जबकि सीबीआई के पास गिरफ्तारी से संबंधित कोई ठोस प्रमाण नहीं थे। सीबीआई का मानना है कि आचार्य बालकृष्ण देश विदेश सरकारी नियमानुसार घूमते रहे हैं। जिन डिग्रीयों की नकली बताया जा रहा है, आचार्य ने देश विदेश में आयुर्वेद और जड़ी-बुटियों पर अनुसंधान किया और उनकी गुणवत्ता को प्रमाणित किया। जोकि नकली होना केंद्र सरकार का मात्र कुप्रचार है। बाबा रामदेव भ्रष्टाचार, महगाई व काले धन के खिलाफ आवाज उठाए है। जिससे यूपीए सरकार बौखलाई हुई है। क्योंकि विदेशी बैंकों में यूपीए नेताओं का काला धन सबसे ज्यादा जमा है। उन्होने कहा कि स्वामी रामदेव द्वारा नौ अगस्त के आदोलन को देखते हुए यह अलोकतात्रिक कदम उठाया है। लेकिन भारत की जागरूक जनता सरकार के इन हथकंडों को भली प्रकार समझती है।
सरकार की तानाशाही से आदोलन रुकेगा नहीं और सरकार का यह कायरतापूर्ण कदम कार्यकर्ताओं में अधिक से अधिक ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने माग की कि आचार्य बाल कृष्ण को शीघ्र छोड़ा जाए। बाद में कार्यकर्ता शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा। इस मौके पर ओमप्रकाश नैन, राजेश कुमार, डीसी विकास सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

अब भ्रूणहत्या को मिशन बनाएंगे सुनील


 भ्रूणहत्या के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बीबीपुर गांव के सरपंच सुनील जागलान अब इस मुहिम को मिशन बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। सुनील अब इस मिशन को गांव से बाहर पूरे जिले और विश्वविद्यालयों तक लेकर जाएंगे, जहां वह छात्रों के साथ-साथ आम जनता को जागरूक करने का काम करेंगे।
14 जुलाई को बीबीपुर गांव में भ्रूणहत्या के खिलाफ खाप पंचायतों की महापंचायत आयोजित करने वाले सरपंच सुनील जागलान ने अपनी मुहिम को और तेज करने का निर्णय लिया है। इसमें अब सुनील जागलान अपनी टीम के साथ गांव में ही बल्कि जिले के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करेंगे। वह लोगों को बताएंगे कि आखिर भ्रूणहत्या के कारण क्या है?
यही नहीं सुनील जागलान जल्द ही दिल्ली विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों को भी भ्रूणहत्या के खिलाफ जागरूक करेंगे। दोनों विश्वविद्यालयों में सुनील जागलान के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। हालांकि कार्यक्रमों की तिथि निश्चित नहीं हुई है। खाप महापंचायत में दिल्ली विश्वविद्यालय से आई शोध छात्रों तथा वर्तमान छात्रों ने इस मुहिम के लिए सरपंच सुनील जागलान को विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया है।
इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी हामी भर दी है। विश्वविद्यालय में इस होने वाले इस कार्यक्रम की कैंपेनिंग भी शुरू कर दी गई है। इन दोनों विश्वविद्यालयों में छात्रों को भ्रूणहत्या के खिलाफ शपथ भी दिलाने का काम सुनील करेंगे। सुनील ने बताया कि वह अब भू्रणहत्या के खिलाफ प्रचार करेंगे। कुरुक्षेत्र व दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से भी भू्रणहत्या के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए निमंत्रण मिला है।
सुनील ने दिया संस्थाओं से इस्तीफा
भ्रूणहत्या को मिशन बनाने से पूर्व सुनील जागलान ने विभिन्न संस्थाओं से इस्तीफा दे दिया है और इसकी लिखित सूचना सभी संस्थाओं को भेज दी है। सरपंच एसोसिएशन ब्लाक प्रधान, ओआरसीबीटी के कोर्डिनेटर (आर्गेनाइजेशन फार रिस्पांसिबल एंडकम्यूनिटी बेस्ड टूरिज्म), तीन शैक्षणिक संस्थाओं, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, श्री कृष्णा एजूकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। सुनील का कहना है कि वह अब सरपंच रहकर मात्र भ्रूणहत्या के खिलाफ लोगों में अलख जगाने का काम करेंगे।

इंटरर्नशिप के खिलाफ डीएड छात्रों ने दिया धरना


 विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डीएड कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को डीएड छात्र-छात्रा संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर इंटरर्नशिप को वापस लेने, रेगुलर भर्ती करने की माग को लेकर लघु सचिवालय पर धरना दिया। धरने के दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षा विभाग तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डीएड छात्र-छात्रा संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डीएड कर रहे छात्र लघु सचिवालय में एकत्रित हुए।
छात्रों को संबोधित करते हुए डीएड संघर्ष समिति के राज्य प्रधान अनिल मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा जबरदस्ती डीएड छात्रों पर एक साल की इंटरर्नशिप सौंपी जा रही है। जोकि छात्रों के हितों पर कुठाराघात है। जबकि इस बढ़ी हुई इंटरर्नशिप प्रोस्पेक्टस में कहीं जिक्र नहीं किया गया है। आज शिक्षा विभाग में हजारों पद रिक्त पड़े है। सरकार अध्यापकों की स्थायी भर्ती करने की बजाए प्रदेश में नए-नए प्रयोग कर छात्रों का शोषण कर रही है। डीएड कर रहे छात्र प्रदेश भर में इंटरर्नशिप का विरोध कर रहे है, लेकिन सरकार छात्रों के विरोध के बावजूद भी इंटरर्नशिप के अपने फैसले को वापस नहीं ले रही है। उन्होंने माग की कि डीएड छात्रों पर सौंपी गई इंटरर्नशिप को वापस लिया जाए। अध्यापकों की स्थायी भर्ती की जाए। रही है। पुरानी शर्तो के अनुरूप ही डीएड का समय दो वर्ष रखा जाए। जिला प्रधान अनीता ने कहा कि छात्रों पर थोपी जा रही इटर्नशिप को बिल्कुल सहन नहीं करेगे। आगामी 22 जुलाई को रोहतक में प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पवन, विनोद, विक्रम, मलकीत, सुशील, हर्षा सैनी, गरिमा सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।

Thursday, 19 July 2012

हरियाली अमवस्या पर किया वृक्षारोपण


जींद। आरडी पलिक स्कूल रधाना में हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल नीलमा सिंह ने विनार्थियों को वृक्षों के महत्व को समझाते हुए बताया कि मानव का प्रकृति से पुराना नाता है। मानव ने प्रकृति की गोद में जन्म लिया है। हमें रंग बिरंगी ाीनीाीनी チाुशबू वाले पुष्प पेड़पौधों से ही प्राप्त होते हैं। प्रकृति ने ही मानव को संरक्षण प्रदान किया है। उन्होंने विनार्थियों को बताया कि वनों की कटाई व नए वृक्ष न लगाने के कारण वातावरण दूषित हो रहा है। वृक्षों की उपयोगिता को देチाते हुए आज समूचे विश्व में वृक्षारोपण के महत्व को स्वीकार किया है। ाारत सरकार ने वृक्षों की आवश्यक कार्यक्रम आरां किया, जो प्रति वर्ष जुलाई माह में संपूर्ण ाारत में मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया ताकि पर्यावरण को हराारा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष लगाने से उतना ही पुण्य मिलता है, जितना दस गुणवान पुत्रों का यश मिलने से। उन्होंने कहा कि पौधे पर्यावरण को आसीजन देने का काम करते हैं। इसके अलावा पौधों से फल, लकडिय़ां व अन्य सामान ाी मिलता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिवस पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लें।

टीम अण्णा के समर्थन में अनशन २५ से


जींद। इंडिया अगेन्सट करप्शन के तत्वाधान में वीरवार को शहर की सामाजिक संस्थाओं की बैठक डीसी विकास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में टीम अन्ना सदस्यों द्वारा दिल्ली जंतरमंतर पर दिए जाने वाले अनशन में सहयोग की रूपरव्खा तैयार की गई। बैठक में सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि २५ जुलाई को दिल्ली जत्था भेजने के साथसाथ रानी तालाब के पास दीवानखाना मार्केट में भी टीम अन्ना के सहयोग व समर्थन में अनशन जारी रहेगा। बैठक में संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जिमेदारी लगाई गई कि वो आम जनता से अधिक से अधिक समर्थन जुटाने के प्रयास जारी रखें। बैठक में वेद प्रकाश, अनिल लाठर, दिनेश शर्मा, विनय अरोड़ा, डा. महेश, कृष्ण सिंगला, राजकुमार, अनिल मौजूद थे।

अमवस्या पर श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान

जींद। पांडु पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर बृहस्पतिवार को अमवस्या पर श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान किया तथा पिंडदान करके तर्पण किया। ऐतिहासिक पिंडतारक तीर्थ पर बुधवार को शाम से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। बुधवार की पूरा रात धर्मशालाओं में सत्संग तथा कीर्तन आदि का आयोजन चलता रहा। बृहस्पतिवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान तथा पिंडदान शुरू कर दिया जो मध्यांह के बाद तक चलता रहा। इस मौके पर दूर दराज से आएं श्रद्धालुओं  ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया तथा सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख समृद्धि की कामना की। पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किदवंती है कि  महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां १२ वर्ष् तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की। बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडु पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है।

शिकायत करने में रव्ल यात्रियों को नहीं होगी कोई परव्शानी


यात्री ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं अपनी शिकायतपहले स्टेशन मास्टर से लेनी पड़ती थी शिकायत पुस्तिका
ऑनलाइन शिकायत का एक माह में देना होगा जवाब
पीएनआर नंबर व यात्रा की तिथि की देनी होगी जानकारी

कुलदीप सिंह
जींद। रव्ल यात्रियों को रव्लवे अधिकारियों से कोई परव्शानी हो तो इसके लिए रव्लवे स्टेशन पर जा कर शिकायत पुस्तिका पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने की जरूरत नहीं है। अब शिकायतकर्ता रव्लवे अधिकारियों से संबंधित शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने कव् लिए यात्रियों को यात्रा कव् दौरान किस प्रकार की परेशानी हुई, टिकट का पीएनआर नंबर व यात्रा की तिथि आदि की जानकारी देनी होगी।  जिसका जवाब रव्लवे विभाग को एक माह में देना होगा। इससे पहले रव्ल यात्रियों को स्टेशन मास्टर से शिकायत पुस्तिका मिलने का इंतजार करना पड़ता था। जिसके चलते यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

रव्लगाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों को कई बार परव्शानियों का सफर करना पड़ता है। जिसमें रव्लवे स्टाफ  द्वारा दुर्व्यवहार किया जाना, यात्रा के दौरान कैटरिंग कर्मचारियों द्वारा खानेपीने का सामान अधिक दाम पर बेचना, पीने के पानी की कमी, सफाई व्यवस्था न होना, रव्लवे टीटीई द्वारा यात्रियों से गलत व्यवहार करने जैसी परव्शानियों का सामना करना पड़ता था। जिसकी शिकायत करने का तरीका इतना लंबा था कि रव्ल यात्री मन मसोस कर रह जाते थे और शिकायत करने में ही यात्रियों कव् पसीने छूट जाते थे। लेकिन  रव्लवे विभाग ने यात्रियों की इसी परव्शानी को देखते हुए ऑनलाइन कर दिया है। ऑनलाइन होने से पहले यात्रियों को चलती रव्लगाड़ी में अपनी शिकायत दर्ज कराने कव् लिए टीटीई की तलाश करनी पड़ती थी। या फिर ट्रेन कव् रूकने का इंतजार करना पड़ता था। रव्लगाड़ी रूकने कव् बाद ही वह गार्ड से शिकायत पुस्तिका मांग कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता था। अब ऑनलाइन हो जाने कव् बाद रेलयात्री बिना किसी परेशानी कव् अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने कव् लिए यात्रियों को टिकट का पीएनआर नंबर, यात्रा की तिथि व यात्रा कव् दौरान किस प्रकार की परेशानी हुई आदि की जानकारी देनी होगी।
शिकायत का एक माह कव् अंदर देना होगा जवाब
रव्ल यात्रियों द्वारा शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज करवाई जाती थी तो
उसका जवाब आने में कई माह लग जाते थे। लेकिन ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने से मामले से संबंधित रव्ल अधिकारी को एक माह के भीतर शिकायत का जवाब देना होगा। अगर संबंधित रव्ल अधिकारी समय पर जवाब नहीं देता तो उसपर गाज गिरनी तय है।
रव्लवे स्टेशन अधीक्षक रतनलाल तंवर ने बताया कि यात्रियों को शिकायत दर्ज करवाने के लिए शिकायत रजिस्टर की जरूरत नहीं है। वो अपनी कोई भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। पहले यात्रियों को स्टेशन मास्टर से शिकायत पुस्तिका मिलने का इंतजार करना पड़ता था। ऑनलाइन शिकायत होने के बाद संबंधित अधिकारी को एक माह के भीतर जवाब देना होगा।

Wednesday, 18 July 2012

टूरिज्म कर्मचारी हड़ताल पर रहे


बुलबुल टूरिस्ट कांप्लेक्स में प्रधान बलजीत सिंह और उपप्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारी मांगों पर हड़ताल पर रहे।। प्रधान बलजीत सिंह ने कहा कि डीपीएफ में भेदभाव किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कहने पर भी सेवा नियम न बनाना, पदोन्नति में भेदभाव, अधिकारियों की साल में पदोन्नति हो रही है जबकि बाकी कर्मचारियों के 20-20 साल होने पर पदोन्नति नहीं हुई।
उन्होंने मांग की कि रिक्त पदों पर नई भर्ती की जाए, रिटायरमेंट के बाद मेडिकल की सुविधा दी जाए, सेवानिवृत्ति के बद कर्मचारी का हिसाब जल्द से जल्द किया जाए, ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए, क्योंकि इससे कर्मचारियों का शोषण होता है। हरियाणा सरकार के अन्य विभाग, बोर्ड और निगमों में कार्यरत जो कर्मचारी मैट्रिक पास है, उसको क्लर्क के पद पर पदोन्नति दी जाती है। इसी प्रकार पर्यटन निगम में भी मुख्यालय के चपरासी जो 10वीं पास है, उनको क्लर्क बना दिया जाता है, लेकिन फील्ड में कार्यरत स्वीपर, माली, हैल्पर, किचन सहायक हैं, उनको क्लर्क नहीं बनाया जाता।
इस अवसर पर रणबीर सिंह, मनोज कुमार, सुरेश पूनिया, नरेश कुमार, कमलेश, ताराचंद, सितार खान, भुवन चंद, रामकुमार, बलवान, जगमोहन, राजेंद्र, उमादत्त मिश्रा, महेंद्र सिंह रंगा और वेदप्रकाश आदि मौजूद थे।

बीडीपीओ कार्यालय पर माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना


वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर बुधवार को बीडीपीओ अलेवा कार्यालय पर खाद्य सुरक्षा बिल में जन पक्षीय बदलाव की मांग पर मा‌र्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य कामरेड रोहताश ने की।
धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी जिला सचिव का. रमेशचंद्र ने कहा कि वामपंथी पार्टियां लगातार मांग कर रही है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत तमाम जरूरत की वस्तुओं के साथ-साथ हर परिवार को दो रुपये किलो के हिसाब से 35 किलो अनाज दिया जाए, लेकिन केंद्र सरकार खाद्य सुरक्षा बिल के नाम पर देश की जनता के साथ धोखाधड़ी कर रही है। नये खाद्य सुरक्षा बिल में 54 प्रतिशत देहात से तथा 73 प्रतिशत लोग शहरों से इस योजना से बाहर रखने की मंशा सरकार की है। जिनको इस योजना से लाभ मिलेगा उन्हें भी राशन की जगह नकद सब्सिडी दी जाएगी, जिसके लागू हो जाने से जहां खरीद कर खाने वालों को बाजार के हवाले किया जाएगा।
किसान की फसल भी बाजार के हवाले होगी और जब सरकार समर्थन मूल्य पर फसल नहीं खरीदेगी तो बड़े व्यापारी किसान की फसल को कोडि़यों के भाव लुटेंगे। मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बिल के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में 19 जुलाई को पिल्लूखेड़ा और 25 जुलाई को जींद में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि 30 जुलाई से तीन अगस्त तक संसद पर धरना दिया जाएगा, जिससे 30 जुलाई को जींद से हजारों लोग भाग लेंगे। इस मौके पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के मा. इंद्र दत्त शर्मा, का. रोहताश तथा होशियार सिंह नैन आदि ने भी अपने विचार रखे।

दहेज प्रताड़ना में पति सहित सात नामजद


कार खरीदने के लिए दहेज स्वरूप दिए ३५ लाख रुपये

हरिभूमि न्यूज
जींद। शहर थाना पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करने व उसे जान से मारने की धमकी देने पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्बन एस्टेट निवासी सोनिया ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी गत २१ जनवरी को गुडगांव निवासी पवन चौपड़ा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही सुसरालीजन अधिक दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। सोनिया ने आरोप लगाया कि  शादी के समय परिजनों ने उसके सुसरालीजनों को कार खरीदने के लिए ३५ लाख रुपये की राशि दी थी। लेकिन सुसरालीजनों ने उसके नाम से कार न खरीद कर अपनी फर्म के नाम पर कार खरीद ली। दहेज की मांग पूरा न करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने सोनिया की शिकायत पर पति पवन, देवर अरूण, ससुर उमेद सिंह चौपड़ा, सास शीला देवी, रिश्तेदार सतीश,, उसकी पत्नी अनीता व अनिल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी रामनिवास ने बताया कि सोनिया ने शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के समय ३५ लाख रुपये कार खरीदने के लिए दिए गए थे। लेकिन सुसरालीजनों ने कार उसके नाम से न खरीद कर अपनी फर्म के नाम पर खरीद ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मानसून की बेरूखी गन्ना उत्पादकों पर भारी


जिला में १४ हजार हैटेयेर में हुई है गन्ने की बिजाईमहंगा डीजल फूंक कर फसल बचाने में लगे किसान
किसानों पर बढ़ रहा है आर्थिक बोझ

कुलदीप सिंह
जींद। मानसून की मार इस बार जिला के किसानों पर भारी पड़ रही है, ऊपर से बिजली संकट ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरव्ं और भी गाढ़ी कर दी हैं। कृष्ि विभाग द्वारा जिला में अब की बार १४ हजार हैटेयर में गन्ना की बिजाई की गई है। लेकिन सिंचाई न होने के कारण गन्ने की फसल सूख रही है। फसल को बचाने के लिए किसान महंगे दामों पर डीजल से सिंचाई करने पर लगे हुए हैं। जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जिला में अबकी बार १४ हजार हैटेयर में गन्ना बिजाई का लक्ष्य रखा गया था। कृष्ि विभाग की प्रेरणा तथा गन्ना व चीनी मिल कव् सहयोग से किसानों को अधिक से अधिक क्षेत्र में गन्ना लगाने के लिए प्रेरित किया गया था। विभाग की प्रेरणा से १४ हजार हैटेयर में गन्ना बिजाई के लक्ष्य को हासिल भी कर लिया गया। लेकिन बिजली संकट तथा इंद्र देवता की जिला पर बेरूखी के चलते इस बार गन्ना उत्पादक किसानों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। दर्जनों खेतों में गन्ना सूख गया है। मानसून की अभी तक जमकर बारिश नहीं हो पाई है। जिससे किसान काफी चिंतित हैं। ऐसे में किसान अपनी फसल को बचाने के लिए महंगा डीजल फूंक कर फसल की सिंचाई करने में लगे हुए हैं। वहीं बिजली निगम द्वारा शेडयूल अनुसार बिजली भी किसानों को उपलध नहीं करवाई जा रही है। गन्ना उत्पादक किसान रामलाल, कृष्ण, धौला ने बताया कि कृष्ि विभाग की प्रेरणा से उन्होंने अपने खेतों में गन्ने की बिजाई की थी। लेकिन बारिश न होने से उनकी फसल सूख रही है। निगम द्वारा उन्हें दिन में दो से तीन घंटे भी बिजली उपलध नहीं करवाई जा रही है। जिससे वो अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें महंगा डीजल फूंक कर किसानों की सिंचाई करनी पड़ रही है। जिससे उनकी फसल की लागत बढ़ रही है। गन्ना विभाग के एडीओ केन कुलदीप मलिक ने कहा कि बारिश न होने के कारण गन्ना उत्पादक किसानों को परव्शानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वो गन्ना की फसल में निरंतर सिंचाई करते रहे। धरती को सूखने न दें और फसल को गीला रखें ताकि गन्ने को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे।

Tuesday, 17 July 2012

नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर लगाया जाम


 किलाजफरगढ़ गांव के लोगों ने मंगलवार दोपहर को नया बिजली ट्रासफार्मर लगवाने की माग पर जींद-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही जुलाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जाम खोलने को राजी नहीं हुए। बाद में बिजली निगम के जेई ने मौके पर पहुंच नया ट्रासफार्मर लगवाने का आश्वासन दे जाम खुलवाया। लगभग तीन घटे लगे जाम से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली समस्या से क्षुब्ध होकर किलाजफरगढ़ गांव के लोगों ने मंगलवार दोपहर जींद-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया और बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम ने गाव में ट्रासफार्मर लगवाया है। जो पिछले दो माह से जला हुआ है। इसकी शिकायत बिजली निगम अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन निगम अधिकारियों ने ट्रासफार्मर बदलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं आने से उनकी रोजमर्रा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों से इस बारे में शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने माग की कि गाव के लिए नया ट्रासफार्मर रखवाया जाए ताकि उनके गाव को नियमित रूप से बिजली सप्लाई होती रहे।

लूट की साजिश रचते चार युवक काबू


जींद-पानीपत मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट सोमवार रात को पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों को लूटने की साजिश रचते चार युवकों को काबू किया है। पुलिस ने युवकों के कब्जे से एक कार, दो रिवॉल्वर, 11 जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ लूट की साजिश बनाने व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों में से एक पर हत्या व हत्या के प्रयास के पाच मामले विभिन्न थानों में दर्ज है जबकि एक युवक पर शस्त्र अधिनियम और चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली थी कि जींद-पानीपत मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट कार में बैठे कुछ युवक आने जाने वाले वाहनों को लूटने की साजिश बना रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार दल का गठन कर बताए गए स्थान पर छापामार कर कार सवार चारों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने चारों युवकों के कब्जे से दो रिवॉल्वर और 11 कारतूस बरामद किए है।
पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान बुटाना गांव निवासी मनोज, सुनील, वेदपाल व रोहताश के रूप में हुई है। मनोज पर हत्या व हत्या के प्रयास में विभिन्न थानों के तहत पाच मामले दर्ज है जबकि सुनील पर शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज है जबकि रोहताश पर पानीपत में चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है।

डॉ. हुड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की


 छोटूराम किसान महाविद्यालय के हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजमेर सिंह हुड्डा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने हिंदी साहित्य और भाषा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका संचार बुलेटिन जो विश्व के कई देशों से प्रकाशित होती है, में उनका शोध पत्र प्रकाशित हुआ है।
वर्तमान समय में हिंदी भाषा के परिदृश्य पर शोध करते हुए डॉ. अजमेर सिंह ने हिंदी भाषा की ग्लोबलाइजेशन में भूमिका पर प्रकाश डाला। उनके इस शोध कार्य की साहित्य से जुड़े लोगों ने सराहना की और बड़ी उपलब्धि बताया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र लोहान व स्टाफ ने उनके इस सृजनात्मक कार्य पर बधाई दी और उनकी प्रशंसा की। डॉ. लोहान ने विशेष रूप से डॉ. हुड्डा को भविष्य में ऐसी ऊंची उपलब्धियां हासिल करके महाविद्यालय, प्रांत व देश का नाम ऊंचा करने की प्रेरणा दी।

Select State Select City इसे मेरा स्थायी शहर बनाएं हर्षोल्लास से मनाया शिवरात्रि पर्व


 जिले में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मंगलवार सुबह ही शहर के मंदिरों में मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया और मंदिर भोले बाबा के जयघोषों से गुंजायमान रहे। शिव भक्तों ने गौ मुख तथा हरिद्वार से कांवड़ लाकर पवित्र गंगा जल से शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर सुखद जीवन की कामना की।
हाशिवरात्रि पर्व पर श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर, श्री जयंती देवी मंदिर, रघुनाथ मंदिर, रोहतक रोड पर स्थित श्री शिव मंदिर, ऐतिहासिक भूतेश्वर मंदिर, ठिठारी महादेव मंदिर, सोहम आश्रम, कपिलेश्वर महादेव मंदिर कैरखेड़ी, पांडु पिंडारा स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की लाईनें लगनी शुरू हो गई थी। गोमुख और हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और व्रत रखा। इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था। सावन माह में महा शिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए शहर के मंदिरों को सजाया गया था। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था। महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए लोगों ने जहां मंदिरों में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कीं।
मथुरा-वृंदावन से आए स्वामी रामस्वरूप महाराज ने आज के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण इसलिए माना जाता है कि महा शिवरात्रि की पूजा जो व्यक्ति सच्चे दिल से करता है, उस व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
शांति के लिए रखा व्रत
विवेकानंद नगर में स्थित सोहम आश्रम में शंकर भगवान के जलाभिषेक करने आई पूनम नामक महिला का कहना था कि पिछले एक महीने से वह व्रत कर रही है तथा उसकी भगवान से प्रार्थना है कि उसके घर में शांति बनी रहे। सीमा नामक एक महिला का कहना था कि उसका लड़का इंजीनियरिंग कर रहा है, भगवान शंकर से उसकी प्रार्थना है कि जल्द ही उसके लड़के को नौकरी मिले, इसलिए उसने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया है। एक्सेस बैंक की असिस्टेंट मैनेजर सुनीता मोर, दीप्ति गर्ग, इशु अग्रवाल ने आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा कि उन्होंने भी शिवरात्रि पर व्रत रखा है। भगवान शंकर से उनकी यही प्रार्थना है कि उनके घर, परिवार में शांति बनी रहे। उधर जींद क्षेत्र के आस पास रामराय, कंडेला आदि गांव में भी शिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से ग्रामीण लोगों द्वारा मनाया गया।
शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया

नरवाना : शहर में लोगों ने शिवरात्रि पर्व बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। रात्रि के 12 बजे से ही हरिद्वार व गोमुख से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों द्वारा शिवलिंग का जलाभिषेक किया वही अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। शिवरात्रि पर्व को लेकर शहर के मंदिरों में कई दिन पहले ही तैयारिया शुरू हो गई थी। मंदिरों की साज-सजावट व भंडारे को लेकर सामग्री जुटाई गई। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हरिद्वार से डाक व अन्य कावड़ लाने वाले मंदिरों में पहुचे। सोमवार रात 12 बजे के बाद से ही प्राचीन शिव मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, अहिल्या मंदिर, दुर्गा मंदिर, शनिदेव मंदिर, बाबा बाल्टीवाला मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लगने लगी थी। दुर्गा मंदिर के पुजारी गीता शास्त्री, सनातन धर्म मंदिर के पुजारी रघुबीर, प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी मेहरचंद पुजारी ने बताया कि शिव देवता सभी देवताओं से जल्दी खुश होने वाला देवता है।

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...