कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर में शुरू होने वाले आठ नए कोर्सो की 210 सीटों पर विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कोर्सो के लिए सीटें निर्धारित कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन 16 अगस्त से नए कोर्सो के लिए चयनित की गई भवन में कक्षाएं नियमित रूप से शुरू करने की योजना बना रहा है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने रीजनल सेंटर में शुरू हुए आठ नए कोर्सो के लिए हुडा ग्राउंड स्थित पुराने सेल टैक्स कार्यालय की बिल्डिंग का चयन किया है। फिलहाल इसकी मरम्मत का काम चल रहा है। पहले मात्र दो फ्लोर पर ही कक्षाएं शुरू करने की अनुमति मिली थी, लेकिन यह कम पड़ने से निदेशक ने संबंधित अधिकारियों से पूरी बिल्डिंग देने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है और पूरी बिल्डिंग की मरम्मत कराई जा रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आठ कोर्सो के लिए सीटें निर्धारित कर दी है। आठ कोर्सो के लिए 210 सीटें निर्धारित की गई हैं। इन सीटों पर आवेदन 16 जुलाई के बाद हमेटी स्थित रीजनल सेंटर कार्यालय से मिलने की उम्मीद है। फिलहाल आवेदन विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग प्रेस में छपवाने के लिए गए हुए हैं, जोकि एक-दो दिन में आने की संभावना है। विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो 16 अगस्त से इस बिल्डिंग में नियमित कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी।
किस कोर्स के लिए कितनी होंगी सीट
एम.ए एजूकेशन- 30 सीट
एम.ए मास कम्यूनिकेशन- 30 सीट
एम.ए टूरिस्ट एंड ट्रेवल मैनेजमेंट- 20 सीट
एम.ए म्यूजिक- 20 सीट (10 सीट वोकल तथा 10 सीट इंस्टूमेंट विषय के लिए)
एम.ए अंग्रेजी- 30 सीट
एक.ए मनोविज्ञान- 20 सीट
एमपीएड- 30 सीट
बीपीएड- 30 सीट
नए कोर्सो के लिए बिल्डिंग का चयन कर लिया गया है। यह कोर्स पुराने सेल टैक्स कार्यालय की बिल्डिंग में चलाए जाएंगे। इसके लिए मरम्मत का शुरू हो गया है। कोर्सो के लिए आवेदन भी जल्द मांगे जाएंगे और प्रास्पेक्टस जारी कर दिए जाएंगे। आठ कोर्सो की कुल 210 सीटें के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
उमेद सिंह, निदेशक, रीजनल सेंटर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र
No comments:
Post a Comment