Friday, 27 July 2012

युवा हजकां ने सरकार की नीतियों के विरोध में दिया धरना


युवा हजकां द्वारा बिजली-पानी की किल्लत, महंगाई, बेरोजगारी, जमीन अधिग्रहण के विरोध में रानी तालाब के पास धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता युवा हजकां के जिला प्रधान विशाल छोटा ने की। प्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा हर रोज महंगाई को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
धरने पर प्रदेश कोषाध्यक्ष भीष्म वशिष्ठ, नरेंद्र बात्ता, योगेश सैनी, विनोद, देवा सिंह सहारण, प्रदीप, श्रवण कुमार, संजय, दलबीर, गोपाल राठौर आदि मौजूद थे।
युवा हजकां के जिला प्रधान विशाल छोटा ने कहा कि जिले में बिजली की दिक्कत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिस कारण दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। लोगों द्वारा कई बार अपना विरोध दर्ज कराया जा चुका है, मगर सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, मगर सरकार द्वारा महंगाई को रोकने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। महंगाई के चलते आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए तरस गया है। आज युवा वर्ग रोजगार नहीं मिलने से परेशान है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया कराने की बात कही थी, मगर आज रोजगार देने का वादा केवल खोखला साबित हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...