फायरिंग में बंदी तथा एक बदमाश घायलघटना में एक पुलिस एएसआई भी घायल
एसपी आवास के सामने हुई वारदात
पेशी के बाद बंदी को लाया जा रहा था जिला कारागार
जींद। पुलिस अधीक्षक आवास के सामने शनिवार दोपहर को पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी पर कार सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें हत्यारोपी विचाराधीन बंदी तथा एक हमलावर युवक भी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के साथ हुई गुत्थम गुत्थी में एक एएसआई भी घायल हो गया। विचाराधीन बंदी को सफीदों अदालत में पेश कर जिला कारागार लाया जा रहा था। जबकि दो हमलावरों कार से फरार होने में कामयाब हो गए। बाद में पुलिस ने गांव बुढ़ाखेड़ा के निकट से कार को बरामद कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरड़ा मौहल्ला निवासी नवीन को पुलिस हिरासत में रोडवेज बस से सफीदों अदालत में हत्या के मामले में पेश कर वापस जिला कारागार लाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक आवास के सामने दोपहर को जब पुलिस कर्मी नवीन को बस से उतारकर पैदल जिला कारागार की तरफ जा रहे थे तो उसी समय सफेद रंग की मारूति कार में सवार युवकों ने अपने पास मौजूद असलाह से नवीन पर फायरिंग कर दी। गोली नवीन की जांघ में जा धंसी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली उनके ही एक साथी को जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर एसपी आवास पर तैनात पुलिस कर्मचारी बाहर निकल आये और हवाई फायरिंग की। बदमाश अपने घायल साथी को छोड़कर गोहाना रोड की तरफ फरार हो गए। घायल हुए बदमाश की पहचान उचाना मंडी निवासी सलीम के रूप में हुई है। हमले के दौरान नवीन को बचाने की कोशिश कर रहे एएसआई सतपाल सिंह घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर डीएसपी अमरीक सिंह, शहर थाना प्रभारी रोहताश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल बंदी तथा बदमाश व पुलिस कर्मचारी को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस ने पूरव् क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया और हमले में प्रयोग की गई कार को गांव बुढ़ाखेड़ा के निकट बरामद कर लिया। फरार हुए बदमाशों की पहचान गांव सिवाहा निवासी भल्ला, कुंडली बोर्डर निवासी जतिन के रूप में हुई है। लेकिन दोनों हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा। घायल विचाराधीन बंदी नवीन ने आरोप लगाया कि उसका मौहल्ले के ही समनदीप से हत्या के मामले में ३६ का आंकडा चला आ रहा है। समनदीप व उसके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला किया है। शहर थाना प्रभारी रोहताश सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत में चल रहे नवीन पर हमला किया गया है। जिसमें नवीन घायल हो गया तथा हमलावरों का एक साथी सलीम भी गोली लगने से घायल हो गया है। घटना में एएसआई सतपाल को भी चोट आईं हैं। पुलिस ने एएसआई सतपाल की शिकायत पर सलीम, भल्ला, जतिन के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment