Wednesday, 25 July 2012

माकपा कार्यकर्ताओं ने किया शहर में प्रदर्शन


खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर बुधवार को नेहरू पार्क से सीपीआइएम और सीपीइ के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीपीआइएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरेंद्र मलिक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल के नाम पर बडे़ हिस्से को बाहर किया जा रहा है और अनाज के बदले कूपन योजना शुरू करना चाहते हैं।
इससे सरकार किसान को लाभकारी दाम देने की बजाय बाजार के हवाले करना चाहती है। नकद सब्सिडी से सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली को तहस-नहस करने की योजना है। माकपा राज्य कमेटी सदस्य फूल सिंह श्योकंद ने कहा कि रोजाना बिजली, पानी की समस्या को लेकर लोग रोड जाम कर रहे हैं। प्लॉट कटे हुए के कब्जे नहीं मिले। मनरेगा को लागू करने में कोई रुचि नहीं है। 80-90 साल के बुजुर्गो की बुढ़ापा पेंशन काटी जा रही है।
वक्ताओं ने कहा कि दो रुपये किलो 35 किलोग्राम अनाज दिया जाए, सभी जरूरतमंद को अनाज दिया जाए, नरेगा को ईमानदारी से लागू किया जाए। इस अवसर पर वीरभान जांगड़ा व सतपाल सरोहा, सुशील कुमार, कश्मीर सिंह, कपूर सिंह ने 30 जुलाई को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। सुरेंद्र मलिक ने कहा कि 30 जुलाई से तीन अगस्त तक दिल्ली में वामपंथी पार्टियां खाद्य सुरक्षा बिल के खिलाफ पड़ाव डालेंगी।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...