Sunday, 22 July 2012

सबसे तेज दौड़ी लोधर की सुमन

उचाना खुर्द के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार देर शाम संपन्न हुई। लड़कियों ने विभिन्न खेलों में जौहर दिखाएं। 1500 मीटर रेस अंडर-19 में सुमन लोधर प्रथम, कविता लोधर द्वितीय रही। लाग जंप अंडर-19 में प्रोमिला प्रथम, मीना द्वितीय, अंडर-17 में मोनिका प्रथम, पूजा द्वितीय, अंडर-14 में पूजा प्रथम, रीतू द्वितीय रही। कबड्डी अंडर- 19 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोधर विजयी रहा। फुटबाल अंडर-17 में उचाना खुर्द ने मंगलपुर को, अंडर-14 में उचाना खुर्द विजयी रहा। बास्केटबाल में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी प्रथम, अंडर-14 में काब्रच्छा द्वितीय रहा। हैडबाल में अंडर-17 में बड़ौदा रहा। अंडर-19 एथलेटिक्स 100 मीटर में प्रोमिला डूमरखा प्रथम, कुसुम डूमरखा द्वितीय रही। खो-खो अंडर-19 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डूमरखा प्रथम रहा। अंडर-17 में पालवा ने छातर को, अंडर-14 में भौंसला ने सेढ़ा माजरा को पराजित किया। सर्कल कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोधर की छात्राएं विजयी रही। वालीबाल में अंडर-19, 17, 14 में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना खुर्द प्रथम रहा। रस्सा-कस्सी में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोधर प्रथम, शिव मंदिर उचाना कला द्वितीय रहा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...