जुलाना : सोमवार देर सायं राजकीय कन्या स्कूल जुलाना के पास पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने हलवाई से 35 हजार रुपये लूट लिए। हलवाई ने इसकी शिकायत जुलाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जुलाना के वार्ड सात निवासी जोगेंद्र ने बताया कि जुलाना में लाइन पार मालवी फाटक के पास उसकी हलवाई की दुकान है। सोमवार देर सायं वह दुकान बंद करके घर के लिए निकला पड़ा। जब वह राजकीय कन्या पाठशाला के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। तीनों युवकों ने पिस्तौल के बल पर उससे 35 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
No comments:
Post a Comment