बिना तलाक लिए दूसरी शादी रचाने, पहली पत्नी के साथ मारपीट करने पर और सुसराल में रखे सोना, चादी के जेवरात और कीमती सामान को गायब करने, पुलिस ने पति व सौतन के खिलाफ मारपीट करने, चोरी, बिना तलाक लिए दूसरे शादी रचाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भटनागर कालोनी निवासी ज्योति ने अदालत में याचिका दायर की थी कि उसकी शादी 11 मार्च 2007 को करनाल के गोंदर निवासी रिंकू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे तंग कर रहा था। उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। शादी के समय परिजनों द्वारा दिए गए सोना, चादी के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान ससुराल में ही रखा था।
रिकू ने उसे तलाक दिए बगैर छह मार्च 2011 को बुराड़ी निवासी हेमलता से दूसरी शादी रचा ली। कुछ दिन पहले जब वह ससुराल पहुची तो उसके जेवरात तथा अन्य कीमती सामान गायब था। उसका पति रिकू तथा उसकी सौतन हेमलता ने उसके साथ मारपीट की और दोबारा लौटने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। याचिका पर अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति रिकू व सौतन हेमलता के खिलाफ मारपीट करने, चोरी, बिना तालाक लिए दूसरे शादी रचाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment