Wednesday, 25 July 2012

चोरों ने चुराया असलाह व नकदी

खटकड़ गांव से चोरों ने एक डबल बैरल बंदूक, रिवॉल्वर और दो हजार रुपये की नकदी को चुरा लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने गली से बंदूक को बरामद कर लिया, लेकिन रिवाल्वर का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खटकड़ निवासी दिलबाग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तथा उसके भाई के नाम डबल बैरल बारह बोर बंदूक तथा 32 बोर का रिवॉल्वर है। दोनों असलाह को उन्होंने अलमारी में रखा हुआ था। बीती रात चोरों ने अलमारी में रखी डबल बैरल बंदूक, रिवाल्वर तथा दो हजार रुपये की नगदी को चोरी कर लिया। चोरी की घटना का बुधवार सुबह उस समय पता चला जब उसने अलमारी को खोलकर देखा। तो उसमें रखे दोनों असलाह और नकदी गायब थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और स्थिति का जायजा लिया। बाद में मकान से कुछ दूरी पर पुलिस ने गली से बंदूक को बरामद कर लिया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...