Thursday, 26 July 2012

इंटरर्नशिप के खिलाफ डीएड छात्रों का प्रदर्शन


 विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डीएड कर रहे छात्रों ने बृहस्पतिवार को डीएड छात्र-छात्रा संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर इंटर्नशिप को वापस लेने, रेगुलर भर्ती करने की माग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने लघु सचिवालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा। डीएड छात्र-छात्रा संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डीएड कर रहे छात्र नेहरू पार्क में एकत्रित हुए।
जिला प्रधान अनीता ने कहा कि सरकार द्वारा जबरदस्ती डीएड छात्रों पर एक साल की इंटरर्नशिप सौंपी जा रही है, जोकि छात्रों के हितों पर कुठाराघात है जबकि इस बढ़ी हुई इंटरर्नशिप प्रोस्पेक्टस में कहीं जिक्र नहीं किया गया है। आज शिक्षा विभाग में हजारों पद रिक्त पड़े है। सरकार अध्यापकों की स्थायी भर्ती करने की बजाए प्रदेश में नए-नए प्रयोग कर छात्रों का शोषण कर रही है। डीएड कर रहे छात्र प्रदेश भर में इंटर्नशिप का विरोध कर रहे है। लेकिन सरकार छात्रों के विरोध के बावजूद भी इंटर्नशिप के अपने फैसले को वापस नहीं ले रही है।
उन्होंने माग की कि डीएड छात्रों पर सौंपी गई इंटर्नशिप को वापस लिया जाए। अध्यापकों की स्थायी भर्ती की जाए। रही है। पुरानी शर्तो के अनुरूप ही डीएड का समय दो वर्ष रखा जाए। 30 जुलाई को मुख्यमंत्री ने रोहतक में मिलने का समय दिया है। बाद में छात्र शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा। इस मौके पर संघ के सदस्य विनोद, विक्रम, मनजीत, पिंकी, गरिमा, मलकीत आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...