Sunday, 8 July 2012

ट्राई लेने के बहाने ले उड़े बाइक को


जींद। रोहतक रोड पर बाइक खरीदने के बहाने ट्राई लेने के नाम पर दो युवक बाइक को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ अमानत में チयानात का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतक रोड नई बस्ती निवासी अविनाश ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस उसके पास नितिन तथा प्रवीन नाम के दो युवक पहुंचे। जिनके पते के बारव् में वह नहीं जानता। दोनों ने उसका बाइक खरीदने की इच्छा जताई। बातोंबातों में बाइक का सौदा तय हो गया। दोनों ने बाइक की ट्राई लेने की बात कही। अविनाश दोनों युवकों की बातों में आ गया और अपनी बाइक उनकों दे दी। उसके बाद दोनों युवक रोहतक रोड की तरफ निकल गए। काफी देर तक वापस न लौटने पर अविनाश ने युवकों को तलाश, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अविनाश की शिकायत पर नितिन तथा प्रवीन के खिलाफ अमानत में チयानत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...