Wednesday, 4 July 2012

ललितखेड़ा की महिलाओं ने की कीटों की पहचान मांसाहरी व शाकाहारी कीटों की कर रही हैं पहचान



जींद। गांव निडाना की मास्टर ट्रेनर महिलाओं ने कीटों की पहचान में दक्षता हासिल करने के बाद अब अन्य गांव की तरफ अपनी टीम का रुチा किया है। निडाना के बाद अब इन महिलाओं ने गांव ललितチोड़ा की महिलाओं को कीटों का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है। कीट पाठशाला की ये मास्टरनी अब ललितチोड़ा की महिलाओं को फसल में पाए जाने वाले मांसाहारी व शाकाहारी कीटों की पहचान कर उत्पादन बढ़ाने के गुर सिチाा रही हैं। ललितチोड़ा की महिला किसान पूनम मलिक के チोत को पाठशाला के लिए चुना गया है। सप्ताह के हर बुधवार को पूनम मलिक के チोत पर महिला किसान पाठशाला का आयोजन किया जाता है। महिला किसान पाठशाला की मास्टर ट्रेनर अंग्रेजो ने पाठशाला में पहुंची महिलाओं को कीटों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि फसल में मांसाहारी व शाकाहारी दो प्रकार के कीट होते हैं। अंग्रेजो ने कहा कि कपास की फसल में अभी तक उन्होंनें १०९ किस्म के कीटों की पहचान की है। जिसमें ८२ कीट मासाहारी व २७ कीट शाकाहारी होते हैं। पाठशाला की प्रशिक्षु महिलाओं को व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए पांचपांच महिलाओं के पांच ग्रुप बनाए गए। पांचों ग्रुप की महिलाओं ने दसदस पौधों के पाों पर मौजूद मांसाहारी व शाकाहारी कीटों का डाटा तैयार किया। इसके बाद कीटों का रिकार्ड तैयार करने के लिए महिलाओं ने बही チााता तैयार कर उसमें अपना आंकड़ा दर्ज करवाया। महिलाओं ने बताया कि हमें फसल में कीटनाशक का स्प्रे करने से पहले फसल में शाकाहारी कीटों की गिनती तैयार कर उनका आंकड़ा तैयार करना चाहिए। अगर शाकाहारी कीटों की तादाद ज्यादा मिलती है तो किसानों को इसके बाद फसल में मौजूद मासाहारी कीट क्राइसोपा, हथजोड़ा, मकड़ी तथा अन्य मासाहारी कीटों की संチया का पता लगाना चाहिए और उसके बाद दोनों की संチया को जांच कर यह निर्णय करना चाहिए कि या हमें स्प्रे की आवश्यकता है या नहीं। मास्टर ट्रेनर राजवंती ने महिलाओं को कपास की फसल में मिलीबग के पेट में अंगीरा को बच्चे पलवाते तथा क्राइसोपा के बच्चे को चूरड़े को チााते दिチााया। इस अवसर पर उनके साथ कमलेश, गीता, बिमला, बीरमती, कृष्णा सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...