इनर व्हील क्लब की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त माह में क्लब द्वारा शहर के आस पास क्षेत्र में भू्रणहत्या को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अलावा क्लब द्वारा आस पास क्षेत्र के साथ-साथ स्कूलों में पौधरोपण कर हरा-भरा करने का काम किया जाएगा।
इससे पहले तीज पर्व की महिलाओं को बधाई दी और कहा कि तीज पर्व महिलाओं के लिए खुशियों भरा पर्व है। क्लब की सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया कि पौधा रोपण के काम में सदस्यों द्वारा सहयोग ही नहीं दिया जाएगा, बल्कि दस-दस पौधे लगाए जाने का काम किया जाएगा। बैठक में डॉ. मंजूला, डॉ. शीला खर्ब, डॉ. वंदना, राजमोहिनी सूद, सरोज गर्ग, लता जैन, उषा बंसल, मीना गेरा, शकुंतला सिंह, शीला एडवोकेट, शैली गुप्ता, प्रेम दलाल, सीमा गुप्ता, आशा आहुजा, नीलम खटकड़ आदि महिलाओं ने शिरकत की।
अधिकांश वक्ताओं ने बैठक में बोलते हुए क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि क्लब को अलग से हटकर ऐसा कार्यक्रम करना चाहिए, जिससे समाज के गरीब लोगों को फायदा हो। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब की प्रधान अनीता सिंगला ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना आदि है। इस वर्ष भू्रणहत्या को रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी। मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
क्लब ने मनाया तीज का त्योहार
उधर गत रात्रि इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने मिलकर तीज का त्योहार उत्साह से मनाया गया। इसमें 30 सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सदस्यों ने मिल कर प्रण लिया कि सावन महीने में एक पेड़ जरूर लगाएंगे और इसकी परवरिश करेंगे। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं हुई। इनमें सर्वसम्मति से डॉ. रजनीश जैन को तीज क्वीन घोषित किया और चूडि़यों के लिए कमलेश अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। सभी ने हरे रंग के कपड़े, जो हरियाली का प्रतीक है पहने। प्रधान अनीता सिंगला ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य भू्रणहत्या को रोकना तथा लड़कियों को शिक्षा को बढ़ावा देना है।
No comments:
Post a Comment