Friday, 6 July 2012

साहिल देशवाल बने लेिटनेंट


आठ जुलाई को जाएंगे प्रशिक्षण लेने

जींद। जींद निवासी साहिल देशवाल का ाारतीय सेना में लास वन अधिकारी बतौर लेिटनेंट चयन हुआ है। वह क्ख्त्त् एनडीए कोर्स チाडग़वासला में पहले प्रशिक्षण लेगा। उसके बाद बतौर लेिटनेंट के रूप में देश की सेवा करेंगें। उसके पिता राजपाल देशवाल शिक्षा विााग में प्रिंसीपल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है कि इन्हें अपनी मेहनत के बल पर देश की सेवा करने का अवसर मिला है। उसकी माता बबीता देशवाल ाी शिक्षा विााग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। साहिल देशवाल ने इंडस स्कूल से बारहवीं परीक्षा पास की है। इस उपलधि पर स्कूल प्राचार्या द्वारा ाी उन्हें बधाई दी और वह आठ जुलाई को प्रशिक्षण अकेडमी में कार्य ग्रहण करेगा। वहीं साहिल देशवाल का कहना है कि उसे देश की सेवा करने का अवसर मिला है, जोकि उसके लिए सौााग्य की बात है। उसने कह कि वह बढिय़ा इंजीनियरिंग कालेज में दाチािला ले सकता था, लेकिन वह आर्मी में जाकर チाुश है, योंकि देश सेवा करने का सौााग्य हर किसी को नहीं मिलता। उसका जो सपना था, वह आज पूरा हो गया है। साहिल की मां बबीता देशवाल का कहना है कि वह अपने बेटे को वर्दी वाली नौकरी में लास वन अफसर देチाना चाहती थी, जोकि उसका सपना पूरा हो गया है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...