दहेज की माग पूरी न करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने पर पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निर्जन निवासी राखी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 25 मार्च 2011 को रोहतक की इंद्रा कालोनी निवासी अनिल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालजन उसे दहेज के लिए तंग कर रहे थे। माग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पति अनिल, जेठ सुनील, जेठानी वंदना, सास सुनीता, रिश्तेदार रामपति, गढ़ी निवासी रामफल, गोहाना निवासी शेरी नंबरदार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment