Thursday, 5 July 2012

जींद की सौया मलिक ने किया टाप


जींद। एलएलबी पांच वषर््ीय कोर्स में खानपुर के महिला विश्र्वविनालय  में 
जींद की सौया मलिक ने पूरव् विश्र्वविनालय में टॉप किया है। इसमें सौया मलिक ने पांच वषर््ीय कोर्स के सभी सैमेस्टरों में भ्ब्०० में से फ्स्त्रभ्ख् अंक प्राप्त किए। सौया मलिक की इस उपलधि पर कालेज की कुलपति डा. पंकज मिाल, प्रति कुलपति डा.बलबीर कोर, रजिस्ट्रार शिमला देवी और विधि विभाग के एचओडी डा. विमल जोशी ने सौया मलिक को बधाई दी है। सौया मलिक युवा हजकां के प्रदेश महासचिव अशोक मलिक की बहन और एडवोकेट राजेंद्र सिंह मलिक की बेटी है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...