Wednesday, 11 July 2012

सुपरवाइजर ने महिला परीक्षार्थी को जड़ा थप्पड़


इलाहबाद से परीक्षा देने आई है परीक्षार्थीयूपी के परीक्षार्थियों ने जताया रोष्, शिकायत पुलिस को दी
केंद्र अधीक्षक ने थप्पड़ जड़ने के आरोपों को सिरव् से नकारा

जींद। राजकीय महाविनालय में बुधवार शाम को बीएड परीक्षा के दौरान डयूटीरत महिला सुपरवाइजर द्वारा उार प्रदेश की महिला परीक्षार्थी को थप्पड़ जड़ने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। उधर, परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने कहासुनी की बात को तो स्वीकार किया, लेकिन परीक्षार्थी को थप्पड़ जड़ने की घटना से साफ मना कर दिया। बाद में पुलिस पीसीआर ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। उधर, महिला सुपरवाइजर के घर चले जाने के कारण उनसे बातचीत नहीं हो सकी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। राजकीय महाविनालय में बुधवार दोपहर बाद बीएड का इंफोरमेशन एंड कयुनिकेशन विष्य की परीक्षा चली हुई थी। कमरा नंबर ३४ में इलाहबाद यूपी निवासी परीक्षार्थी अनु रिअपीयर की परीक्षा दे रही थी। अनु ने आरोप लगाया कि परीक्षा समाप्त होने पर कमरव् में डयूटीरत सुपरवाइजर रव्खा परमार ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। जबकि उसका कोई कसूर नहीं था। परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद अनु ने अपने अभिभावकों तथा यूपी के सहपाठियों को घटना के बारव् में अवगत करवाया। घटना के बाद उार प्रदेश के परीक्षार्थियों ने केंद्र अधीक्षक से शिकायत की। लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि बवाल खड़ा होता देख महिला सुपरवाइजर को सुरक्षित परीक्षा भवन से निकाल दिया। बाद में उार प्रदेश के परीक्षार्थी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। बाद में उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की सूचना दी। 
उार प्रदेश के परीक्षार्थियों ने बताया कि बीएड परीक्षा के दौरान उनसे भेदभाव किया जा रहा है। परीक्षा समाप्त होने पर सुपरवाइजर ने पहले अनु के साथ बदसलूकी की। फिर तमाचा जड़ दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया और सुपरवाइजर रव्खा परमार को वहां से ले गए। यूपी के परीक्षार्थियों में घटना के प्रति रोष् है और उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
केंद्र अधीक्षक प्रो. एनके ढुल ने कहा कि परीक्षा का समय हो चुका था। परीक्षार्थी अपनी उार पुस्तिका को वापस नहीं दे रहे थे। जब सुपरवाइजर रव्खा परमार ने उार पुस्तिका लेने की कोशिश की तो उसे घेर लिया गया। अन्य स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर सुपरवाइजर को वहां से निकाला। उन्होंने महिला परीक्षार्थी को थप्पड़ जड़ने के आरोपों से साफ इंकार किया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...