Wednesday, 25 July 2012

एटीएम कार्ड बदलकर लगाई लाखों की चपत

उपमंडल के गाव बुढ़ाखेड़ा के एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात युवक ने लाखों की चपत लगा दी। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवक को खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। गाव बुढ़ाखेड़ा निवासी हवा ¨सह ने पुलिस को शिकायत की कि सात जुलाई को वह हाट रोड़ पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में उसका खाता है। इसमें खाता नंबर 5510977655 है। वह एटीएम से पांच हजार रुपये निकलवाने के लिए गया था, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद वह एटीएम मशीन से पैसे नही निकलवा सका। उसने पास खड़े एक युवक से पैसे निकलवाने के लिए मदद मागी। युवक ने उसके अनुसार मशीन से पांच हजार रुपये निकालकर दे दिए। उसने बताया कि उक्त युवक ने बड़ी चालाकी के साथ उसने हवा ¨सह का एटीएम कार्ड बदल दिया। उसने पुलिस को बताया कि सात जुलाई के बाद उक्त आरोपी ने उसके खाते से लगभग 1,09,860 रुपये निकाल लिए है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...