Sunday, 22 July 2012

कैथल रोड तीन घंटे जाम


बिजली समस्या को लेकर कंडेला गांव के लोगों ने रविवार सुबह बस अड्डे के सामने जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि उन्हे 24 घटों में से मात्र दो-तीन घटे ही बिजली उपलब्ध हो रही है। इस कारण उनके कार्य प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र मोर मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण बिजली निगम के अधिकारियों को बुलाने की माग पर अड़े रहे। आखिरकार बिजली निगम के एसडीओ महेद्र सिंह मौके पर पहुच गए और उन्होंने सोमवार तक बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
लगभग तीन घटे तक लगे जाम के कारण यात्रियो तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंडेला गांव में अधिकाश समय बिजली गुल रहने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने रविवार सुबह जींद कैथल मार्ग पर अवरोध डालकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न आने के कारण उनकी रोजमर्रा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। चौबीस घटों में मात्र दो-तीन घटे ही बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली समस्या को लेकर निगम के अधीक्षक अभियंता तथा कार्यकारी अभियंता को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पूरा दिन खेतों में काम करने के बाद शाम को घर वापस लौटते है तो बिजली गुल मिलती है। मजबूरन हाथों से पशुओं के लिए हरा चारा काटना पड़ता है। अंधेरे में ही खाना बनाना पड़ता है। इसके अलावा बिजली न आने के कारण पीने के पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि निगम ने गाव तथा खेतों के लिए अलग-अलग फीडर बनाए हुए है। न तो गाव की बिजली मिल रही है और न ही खेतों को, पानी के अभाव में उनकी फसलें सूख रही है। लंबे-लंबे अघोषित कट लगाए जा रहे है, जबकि कम से कम आठ घटे निरतर बिजली देने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। जाम की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण बिजली निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माग पर अड़े रहे। आखिरकार बिजली निगम के एसडीओ महेद्र सिंह मौके पर पहुच गए और सोमवार तब बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग तीन घटे तक लगे जाम के कारण यात्रियो तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...