पटियाला चौक पर बने वाले ओवरब्रिज के शुरू होने में लगभग नौ माह का इंतजार करना होगा। लगभग नौ माह ही ओवरब्रिज के निर्माण पर काम शुरू हो सकेगा। फिलहाल ओवरब्रिज की ड्राइंग ही फाइनल स्टेज पर चल रही है और उसके बाद कई रेलवे अधिकारियों की अनुमति सहित टेंडर होने व खुलने में में ही लगभग नौ माह का समय लग जाएगा। उसके बाद ही इसका काम शुरू होने की संभावना है।
पिछले एक दशक से शहर के लोग पटियाला चौक स्थित रेलवे फाटक पर ऊपरगामी पुल की मांग करते आ रहे हैं। इसे लेकर काफी पत्र भी लिखे गए। कुछ माह पहले सोनीपत से सांसद जितेंद्र मलिक ने ऊपरगामी पुल पास होने की बात कही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी गत जून की विकास रैली में 72 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाले ओवरब्रिज की जानकारी प्रदान की थी और जल्द ही इसके निर्माण की बात कही थी, लेकिन इसका निर्माण लगभग नौ माह तक होने की उम्मीद नहीं है।
फिलहाल ओवरब्रिज की ड्राइंग फाइनल की जा रही है। इसके बाद उसका इस्टीमेट फाइनल होगा और टेंडर किए जाएंगे। इसके अलावा कई रेलवे अधिकारियों की अनुमति व फाइल पर हस्ताक्षर होंगे। इसमें ही मात्र तीन से चार माह लग सकते हैं। टेंडर होने व खुलने में ही लगभग तीन माह से अधिक समय लगेगा। टेंडर खुलने के बाद संबंधित कंपनी द्वारा 45 दिन का समय लिया जाता है। इससे स्पष्ट है कि लगभग नौ माह का समय ओवरब्रिज के निर्माण का काम शुरू होने में लगेगा।
ओवरब्रिज न होने से लगता है जाम
शहर का अधिकतर ट्रैफिक पटियाला चौक होकर जाता है। इस कारण पटियाला चौक पर पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। पटियाला चौक से हांसी-हिसार-बरवाला, नरवाना-पटियाला व कैथल के लिए मार्ग निकलते हैं। यही नहीं पटियाला चौक पर ही रेलवे फाटक पड़ता है। फाटक बंद होने के दौरान लगभग आधा घंटा तक जाम लगा रहता है। यहां पर सबसे ज्यादा ओवरब्रिज की जरूरत लंबे अर्से से महसूस की जा रही है।
बनाए जाएंगे लगभग छह पिलर
ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लगभग छह पिलर तैयार किए जाएंगे। फिलहाल ड्राइंग में छह पिल्लर तैयार करने की बात सामने आई है। रेलवे अधिकारी भविष्य में इस रूट पर नई रेलवे लाइन बनाने के मद्देनजर यह ड्राइंग तैयार कर रहे हैं ताकि आगे किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
ओवरब्रिज की ड्राइंग का काम लगभग फाइनल हो चुका है। उसके बाद उसका इस्टीमेट बनाकर टेंडर किए जाएंगे। टेंडर खुलने तक लगभग आठ से नौ माह का समय लग सकता है।
आरसी गर्ग, डिवीजन इंजीनियर, रेलवे
No comments:
Post a Comment