Tuesday, 17 July 2012

लूट की साजिश रचते चार युवक काबू


जींद-पानीपत मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट सोमवार रात को पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों को लूटने की साजिश रचते चार युवकों को काबू किया है। पुलिस ने युवकों के कब्जे से एक कार, दो रिवॉल्वर, 11 जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ लूट की साजिश बनाने व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों में से एक पर हत्या व हत्या के प्रयास के पाच मामले विभिन्न थानों में दर्ज है जबकि एक युवक पर शस्त्र अधिनियम और चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली थी कि जींद-पानीपत मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट कार में बैठे कुछ युवक आने जाने वाले वाहनों को लूटने की साजिश बना रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार दल का गठन कर बताए गए स्थान पर छापामार कर कार सवार चारों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने चारों युवकों के कब्जे से दो रिवॉल्वर और 11 कारतूस बरामद किए है।
पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान बुटाना गांव निवासी मनोज, सुनील, वेदपाल व रोहताश के रूप में हुई है। मनोज पर हत्या व हत्या के प्रयास में विभिन्न थानों के तहत पाच मामले दर्ज है जबकि सुनील पर शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज है जबकि रोहताश पर पानीपत में चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...