किनाना गांव स्थित बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़ करने, बिजली कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर एक महिला सहित चार लोगों को नामजद कर लगभग 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिजली निगम जुलाना के एसडीओ धर्मबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि गत 23 को किनाना गांव के कुछ लोगों ने बिजली सब स्टेशन पर पहुचे। उन्होंने समस्या ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के सामने रखने की बजाय बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पावर हाउस से निकलने वाले फीडरों को जबरन बंद कर दिया। बिजली कर्मचारियों ने जब तोड़फोड़ का विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौच तथा हाथापाई की गई। इस कारण बिजली सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों का कामकाज प्रभावित हुआ और तोड़फोड़ से निगम को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने एसडीओ धर्मबीर सिंह की शिकायत पर किनाना निवासी गुरनाम, वीरेद्र, दिनेश, जयभगवान की पत्नी सीमा को नामजद कर 90 अन्य के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment