Thursday, 26 July 2012

चार नामजद सहित 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

किनाना गांव स्थित बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़ करने, बिजली कर्मचारियों के साथ दु‌र्व्यवहार करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर एक महिला सहित चार लोगों को नामजद कर लगभग 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिजली निगम जुलाना के एसडीओ धर्मबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि गत 23 को किनाना गांव के कुछ लोगों ने बिजली सब स्टेशन पर पहुचे। उन्होंने समस्या ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के सामने रखने की बजाय बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पावर हाउस से निकलने वाले फीडरों को जबरन बंद कर दिया। बिजली कर्मचारियों ने जब तोड़फोड़ का विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौच तथा हाथापाई की गई। इस कारण बिजली सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों का कामकाज प्रभावित हुआ और तोड़फोड़ से निगम को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने एसडीओ धर्मबीर सिंह की शिकायत पर किनाना निवासी गुरनाम, वीरेद्र, दिनेश, जयभगवान की पत्नी सीमा को नामजद कर 90 अन्य के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...