14 जुलाई को बीबीपुर गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होने वाले सर्व खाप महापंचायत में 103 बसंत देख चुके रोहतक निवासी उदय सिंह मान भी शिरकत करेंगे। यह उदय सिंह मान और कोई नहीं बल्कि वह है, जो बंसीलाल सरकार में चंडीगढ़ को पंजाब में मिलाने की कोशिश के दौरान प्रदेश की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि के रूप में भूख हड़ताल पर बैठे थे।
रोहतक निवासी उदय सिंह मान ने बीबीपुर गांव की पंचायत द्वारा 14 जुलाई के भेजे गए सर्व खाप महापंचायत के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। 103 वर्षीय उदय सिंह मान अपने पोते राजीव मान के साथ महापंचायत में शिरकत करेंगे। उनके निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद महापंचायत में भ्रूणहत्या के खिलाफ उठी आवाज के और ज्यादा बुलंद होने की प्रबल संभावना है। महापंचायत में आने के लिए राजस्थान की जाट महासभा के प्रधान राजाराम मील ने भी हामी भर दी है। वह भी अपने प्रतिनिधियों के साथ 14 जुलाई को बीबीपुर गांव में होने वाली महापंचायत में शिरकत करेंगे।
बीबीपुर गांव के सरपंच सुनील जागलान का कहना है कि महापंचायत को लेकर विभिन्न खापों द्वारा आने की हामी भर दी है, वहीं रोहतक निवासी उदय सिंह मान तथा राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजराम मील भी इस महापंचायत में आएंगे। इसके अलावा तंवर 1440 खाप अध्यक्ष ठाकुर अतरलाल से भी बातचीत चल रही है।
महापंचायत की तैयारियों में जुटी महिलाएं
बीबीपुर गांव की महिलाएं पिछले 20 दिनों से गांव में होने वाली महापंचायत की तैयारियों में जुटी हुई है। गांव में प्रतिदिन महिलाओं की बैठक होती है, जहां महिलाओं को खाप प्रतिनिधियों के समक्ष बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा महिलाओं को भ्रूणहत्या के खिलाफ जागरूक भी किया जाता है।
No comments:
Post a Comment