कंडेला खाप पंचायत के प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा कि खाप पंचायत एक सामाजिक संस्था है। जींद जिले की सबसे संघर्षशील व मजबूत कंडेला खाप मानी जाती है, जोकि सामाजिक सेवा में लोगों के बीच में रहती है। इस खाप के पंचायती लोगों के दुख व सुख में हर जगह शामिल रहते हैं। कंडेला खाप के 28 गांव हैं। इसका मुख्यालय कंडेला गांव में है।
इन गांवों में कंडेला, शाहपुर, दालमवाला, बोहतवाला, लोहचब, मनोहरपुर, खोखरी, निर्जन, रूपगढ़, जीतगढ़, जुलानी, अहिरका, अमरहेड़ी, हैबतपुर, पिंडारा, झांझ कलां, झांझ खुर्द, तलौड़ा, तलौड़ा खेड़ी, लख्मीरवाला, मांडो खेड़ी, जीवनपुर, श्रीरागखेड़ा, रायचंदवाला, खूंगा, बरसाना, कैरखेड़ी, तेग बहादुरपुर असरफगढ़ शामिल हैं।
कंडेला खाप की पंचायत आपसी भाईचारे से हर वर्ष समय-समय पर सैकड़ों केस निपटाती रहती है। खाप की पंचायत में कोई पार्टी बाजी नहीं है, जोकि सभी सर्व सम्मति से फैसला लेते हैं। कंडेला खाप का प्रशासन पर पूरा दबाव है और कंडेला खाप सामाजिक बुराइयों को रोकने का काम करती है।
कंडेला खाप को हरियाणा प्रदेश में मजबूत खापों में माना जाता है। उत्तरी भारत में जहां भी सर्व खाप पंचायत होती है तो कंडेला खाप शामिल होती है, जबकि चिट्ठी प्रधान ही भेजते हैं और कंडेला खाप में एकता रहती है। जींद ब्लाक जिले का सबसे बड़ा ब्लाक है और ब्लाक के चुनाव के जीतने पर जिस भी सदस्य के नाम का प्रस्ताव रखती है, ब्लाक समिति चेयरमैन बनता है। ऐसा चार योजनाओं से लगातार कंडेला खाप के नाम रखने पर बनता आ रहा है।
इस वर्ष कंडेला खाप का प्रयास रहेगा कि लोगों के आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए 15 अगस्त के बाद खाप के लोगों की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में लोगों से अपील की जाएगी कि लोगों के आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए एक ऐसी योजना के तहत उन्हें प्रेरित किया जाए।
No comments:
Post a Comment