Tuesday, 10 July 2012

पूर्व सैनिकों के लिए बनेगा अस्पताल : भारद्वाज


पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जींद में एक सैनिक अस्पताल बनाया जाएगा। इसकी स्वीकृति सेना मुख्यालय से प्राप्त हो गई हैं। इस अस्पताल के निर्माण के लिए जींद शहर में स्थित सैनी धर्मशाला के पीछे एक हजार वर्ग गज जमीन का चुनाव भी कर लिया गया है।
जींद जिला उन जिलों में शामिल हो गया है जिनके अपने सैनिक अस्पताल है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरियाणा के उप प्रधान डीके भारद्वाज ने इस बात की जानकारी हिसार मिलिट्री स्टेशन द्वारा जाट धर्मशाला में आयोजित भूतपूर्व सैनिक पेंशन अदालत में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दी। सैनिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फिलहाल स्थानीय डालमवाला अस्पताल में सेवाएं दी जा रही है। सैनिकों के लिए अस्पताल निर्माण की सूचना एवं स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
इस अस्पताल के निर्माण के लिए एक एडवाइजरी का भी गठन कर लिया गया है। इस अस्पताल के निर्माण उपरात सैनिकों एवं उनके परिवार को आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल जाएगा। निर्माण उपरात जिला के ही नहीं बल्कि पूरे देश के सैनिक इस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए फिलहाल 37 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। भारद्वाज ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए यहीं नहीं बल्कि सप्ताह में एक दिन हिसार लाने व ले जाने के लिए एंबुलेंस सुविधा भी शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जाएगी। अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। पेंशन अदालत में शहीद सैनिकों की विधवा पत्‍ि‌नयों एवं उनकी माताओं को सम्मानित भी किया गया। मेजर संदीप पूनिया ने पेंशन अदालत में सैनिकों के परिवारों की समस्या को सुनते हुए आश्वासन दिया कि उनकी हर प्रकार की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इस पेंशन अदालत के आयोजन का मुख्य लक्ष्य भी यही है कि उनकी समस्या का समाधान उनके घर द्वार के आसपास ही किया जा सके।
पेंशन लोक अदालत में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को सेना एवं सरकार द्वारा दी जा रही। सुविधाओं बारे भी विस्तार से बताया गया। अगर उन्हे किसी प्रकार की कोई समस्या आड़े आ रही है तो वे इस बारे जिला सैनिक बोर्ड में जाकर अपनी समस्या से अवगत करवाएं,अगर समस्या का समाधान यहा नहीं निकलता है तो उनके समाधान के लिए उनकी समस्या के उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।
इस अवसर पर फौजी कैंटीन का भी आयोजन किया गया और सैनिकों के परिवारों के सदस्यों ने कैंटीन से खरीददारी भी की। पेंशन लोक अदालत में गु्रप कैप्टन ओमप्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, करण सिंह, पाल सिंह ,सतबीर सिंह,पाले राम कुंडू, जयभगवान, राजेंद्र सिंह, पालेराम, वेद सिंह जिला सैनिक बोर्ड जींद के स्टाफ समेत सूबेदार मेजर दयानंद,इन्द्र सिंह भारद्वाज, सूबेदार मेजर मनफूल, कैप्टन प्यारे लाल, कैप्टन शमशेर सिंह सहित जिला भर से आए भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...