विदेशों में जमा काले धन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को दिल्ली जंतर मंतर पर अन्ना टीम के अनशन पर बैठते ही जिला में अन्ना समर्थक क्रमिक अनशनों पर बैठ गए। अन्ना समर्थकों ने चेतावनी दी कि जब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना टीम का संघर्ष जारी रहेगा तब तक वो भी क्रमिक अनशन के माध्यम से विरोध प्रकट करते रहेगे। इससे पहले रात को अन्ना समर्थकों ने मशाल यात्रा निकाल कर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कहा। दीवानखाना मार्केट में धरने पर बैठे अन्ना समर्थकों को संबोधित करते हुए अनिल सैनी ने कहा कि यूपीए सरकार जन लोकपाल बिल को संसद में पारित नहीं होने दे रही है। क्योंकि सरकार के 15 मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री लोकपाल बिल जनता पर मढ़ना चाह रही है जोकि भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बजाए उसे संरक्षण देने का कार्य कर रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जब तक आम आदमी एकजुट नहीं होगा तब तक भ्रष्टाचार का अंत नहीं किया जा सकता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment