कंडेला गांव के पास मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद लुटेरों ने फीलिंग स्टेशन सेल्समैन की आखों में मिर्च डालकर लगभग 33 हजार रुपये की नकदी लूट ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर डीएसपी अमरीक सिंह, एसएचओ सुरेद्र मोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंडेला निवासी राजेश गाव के ही पास कैलाश फीलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत है। मंगलवार दोपहर को राजेश फीलिंग स्टेशन पर ड्यूटी दे रहा था। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद युवक फीलिंग स्टेशन पर पहुचे और सेल्समैन राजेश की आखों में मिर्च झोंक दी। फिर उसे फीलिंग स्टेशन के अंदर ले गए और हाथ पाव बाधकर लगभग 33 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। कार्यवश फिलिंग स्टेशन पर पहुचे गाव के ही महेद्र ने सेल्समैन राजेश को मुक्त कराकर घटना की सूचना फीलिंग स्टेशन मालिक और पुलिस को दी। इस फीलिंग स्टेशन पर डेढ़ माह में यह लूट की तीसरी वारदात है। हालाकि पहले लूट की राशि तीन-चार हजार रुपये रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।
No comments:
Post a Comment