जींद : जन स्वास्थ्य विभाग की बातों पर अगर विश्वास किया जाए तो लोगों को अब पीने के पानी के मामले में दिक्कत नहीं आएगी। विभाग द्वारा दावा जताया गया कि सरकार ने इस संबंध में लोगों की शिकायतों को तुरंत निपटाने के लिए 1800-180-5678 टोल फ्री नंबर भी सार्वजनिक कर दिया है।
इस नंबर का मतलब यह है कि इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी प्रदेश वासी पेयजल प्राप्ति में आने वाली दिक्कतों बारे अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और शिकायत का समाधान तीन दिन के अंदर किए जाने का प्रावधान किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मल्हान ने आज मंगलवार को इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के माध्यम से शुरू की गई इस योजना के तहत अब प्रदेश के लोगों को पेयजल प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों से तुरंत निजात दिलाई जाएगी।
जल संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के हर गांव में एक-एक जागरूकता कमेटी का गठन भी किया जाएगा। कमेटी गांव के सरपंच की अध्यक्षता में काम करेगी।
कमेटी में गांव की एक महिला पंच, एक पंच, स्कूल का हैडमास्टर, एक महिला मल्टीपरपज, हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर, चौकीदार, महिला मंडल की प्रधान, गांव से संबंधित जेई, आंगनबाड़ी वर्कर, स्वच्छता दूत और गांव का ही कोई एक मौजिज व्यक्ति को शामिल किया जाएगा। राज्य सरकार के इस अभियान में ग्राम सभाओं को भी जोड़ा जाएगा। ग्राम सभाओं में लोगों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ग्राम स्तर पर बनने वाली कमेटियों का गठन अगस्त माह प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।
घर-घर तक पहुंचाने का कार्यक्रम होगा तैयार
जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक अशोक माहला ने बताया कि जिला में इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत स्कूलों, चौपालों, गांवों व शहर की मुख्य जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए छह सदस्यीय टीम बनाई गई है। पेयजल प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर सार्वजनिक किया गया है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस नंबर पर अपनी समस्या नहीं रख पाता तो वे 9996926665 मोबाइल नंबर पर अपनी समस्या रख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment