प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिग्रहण रोकने पर इनेलो नेताओं ने जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो के जिला जींद प्रभारी एवं इनेलो प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सिंह दहिया और इनेलो के जिलाध्यक्ष सुरेद्र सिंह बरवाला ने किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा, परमेंद्र सिंह ढुल, पिरथी नंबरदार, रामफल कुंडू, सूरजभान काजल, डॉ. एके चावला, डॉ. कृष्ण मिढ़ा, युवा इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप गिल, गुंजन चावला, नगर पार्षद प्रवीण बैनीवाल, जिला इनेलो के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र अत्री, तेजवीर कुंडू, सुरेंद्र मोर, डॉ. वेदपाल बैनीवाल, किताब सिंह भनवाला, बिजेंद्र रेढू, सूबे सिंह लोहान, भगवान दास, मिया सिंह सिहाग, सुनील वशिष्ठ, सुनील सिहाग, रवींद्र देशवाल, कुलदीप गिल, लक्ष्मीनारायण बंसल आदि मौजूद थे।
प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिग्रहण के विरोध में इनेलो जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सोमवार सुबह पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और रोष बैठक की। इनेलो के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र दहिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के मकड़जाल को फैलाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिग्रहण कर काग्रेस सरकार अपना घटिया मानसिकता दर्शा रही है।
इनेलो के जिला प्रधान सुरेंद्र बरवाला ने कहा कि प्रदेश में निरंतर भ्रष्टाचार के फैल रहे मकड़जाल को रोकने एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ जमीन जबरन अधिग्रहण रोकने के ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। जींद जिले के गन्ना उत्पादक किसानों के अरबों रुपये चीनी मिलों की तरफ सात महीने से बकाया है। इससे आज किसान दयनीय हालत में पहुच गया है। तुरत बकाया राशि के भुगतान के आदेश दिए जाएं। जिला हरियाणा का प्रमुख खाद्यान उत्पादक जिला है। सरकारी आकड़ों के मुताबिक जिला जींद में 96 प्रतिशत कम बरसात अब तक हुई है। पूरे जिले में नहरी पानी व बिजली का भयंकर अभाव है। इससे जिला जींद भयंकर सूखे की चपेट में है। इनेलो नेताओं ने राज्यपाल से मांग की गई कि जींद जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर जिले को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए। इसके बाद इनेलो नेता काग्रेस विरोधी बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए शहर थाना, पालिका बाजार, रानी तालाब, गोहाना रोड होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने महामहिम राज्यपाल हरियाणा के नाम ज्ञापन एसडीएम जींद को दिया।
No comments:
Post a Comment