मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपाजमू कशमीर को बचाने की मांग
जींद। जमू कश्मीर बचाओ मंच के आह्वान पर रविवार को जमू कशमीर को भारत से अलग करवाने के ष्ड़यंत्र के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर सृष्टि पार्क में धरना दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय पहुंच कर मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। सृष्टि पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जमू कश्मीर बचाओ मंच के संयुक्त सचिव नरव्ंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ अलगवादी तत्वों व अंतर्राष्ट्रीय ताकतों के दबाव में जमू कश्मीर को भारत से अलग करने का ष्ड़यंत्र रच रही है। इसलिए तो सरकार ने जमू कश्मीर के मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करने की जिमेदारी ऐसे लोगों को दी है जो जिन्हें जमू कश्मीर के हालात व क्षेत्र के बारव् में कुछ जानकारी ही नहीं। उन्होंने कहा कि जमू कश्मीर बचाओ मंच सरकार को अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं होने देगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाहरी ताकतों के दबाव के चलते ही २००८ में कश्मीर में जाकर हुर्रियत संगठन के साथ कांफ्रेस की थी। यह संगठन जमू कश्मीर में अलगाववादी तत्व के रुप में काम कर रहा है। इस संगठन के साथ बातचीत के बाद सरकार ने जमू कश्मीर के नियमों में परिवर्तन करने का मन बनाया था। जमू कश्मीर को पूरी तरह से पाकिस्तान के कजे से छुडवाने के लिए संसद में भी सर्वसमति से प्रस्ताव पास हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी सरकार कश्मीर को कजे से छुडवाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही हैं। इससे सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है। उन्होंने मांग की कि रिपोर्ट तैयार करने वाली कमेटी में जमू कशमीर के हालातों से वाकिफ नुमाइंदो को शामिल किया जाए। जमू कशमीर को पाकिस्तान के कजे से छुड़वाने के लिए संसद में पारित हुए प्रस्ताव पर कार्रवाई की जाए। बाद में प्रदर्शनकारी शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रामकुमार लोहान, बाल कृष्ण, पुरूषोम शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment