जिला औषधि नियंत्रण डॉ. सुरेश चौधरी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे एफडीए कमिश्नर डॉ. राकेश गुप्ता के निर्देशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्र के नगूरां गांव में छापामारी की। इस दौरान जिला औषधि नियंत्रण की टीम ने एक डॉक्टर के क्लीनिक पर छापामारी की तो उसमें डॉ. जगदीश मौके पर पाया गया। टीम अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित डॉक्टर से प्रेक्टिस से संबधित दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस व दस्तावेज नहीं मिल सका। जिला औषधि नियंत्रण ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने उसके क्लीनिक में रखी गई दवाओं को अपने कब्जे में लेकर बंद डिब्बे में सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स एक्ट की धारा 27 का उल्लंघन व बिना आरएमपी सर्टिफिकेट के प्रेक्टिस करने व मरीजों से धोखाधड़ी कर रहा था। डॉ. राकेश गुप्ता के निर्देशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापामारी की मुहिम आगे भी जारी रहेगी। डाक्टरों की छापामारी टीम के आने की भनक लगते ही झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। टीम में डॉ. अर्चना, डॉ. अरविंद समेत कई डॉक्टर उनके साथ थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment