Friday, 27 July 2012

बिना लाइसेंस प्रेक्टिस करते डॉक्टर पकड़ा

 जिला औषधि नियंत्रण डॉ. सुरेश चौधरी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे एफडीए कमिश्नर डॉ. राकेश गुप्ता के निर्देशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्र के नगूरां गांव में छापामारी की। इस दौरान जिला औषधि नियंत्रण की टीम ने एक डॉक्टर के क्लीनिक पर छापामारी की तो उसमें डॉ. जगदीश मौके पर पाया गया। टीम अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित डॉक्टर से प्रेक्टिस से संबधित दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस व दस्तावेज नहीं मिल सका। जिला औषधि नियंत्रण ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने उसके क्लीनिक में रखी गई दवाओं को अपने कब्जे में लेकर बंद डिब्बे में सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स एक्ट की धारा 27 का उल्लंघन व बिना आरएमपी सर्टिफिकेट के प्रेक्टिस करने व मरीजों से धोखाधड़ी कर रहा था। डॉ. राकेश गुप्ता के निर्देशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापामारी की मुहिम आगे भी जारी रहेगी। डाक्टरों की छापामारी टीम के आने की भनक लगते ही झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। टीम में डॉ. अर्चना, डॉ. अरविंद समेत कई डॉक्टर उनके साथ थे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...