नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से सोमवार को 172वा रक्तदान शिविर जयपुर गाव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया जिसमें 52 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में युगाडा फेयरलैंड विश्व विद्यालय के वाइस चासलर डॉ. सोलोमोन बी वाकाबी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष वीना देशवाल ने की। युगाडा फेयरलैंड विश्वविद्यालय के वाइस चासलर डॉ. सोलोमोन बी वाकाबी ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन द्वारा दिया गया रक्त किसी भी दुर्घटनाग्रस्त असहाय व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है। इसलिए रक्तदान महादान माना गया है।
शिविर में जिला परिषद की अध्यक्ष वीना देशवाल ने कहा कि उपायुक्त डॉ. युद्धबीर सिंह ख्यालिया के नेतृत्व में जिले के युवाओं में रक्तदान करने की एक मुहिम शुरू हुई है। यहा रक्त मरीज का इतजार करता है। मरीज को रक्त का इतजार नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि विशेष बात यह है कि अब महिलाएं भी रक्तदान करने की मुहिम में आगे आ रही हैं।
शिविर के संयोजक कृष्ण कौशिक ने 25वीं बार रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरणा दी। गाव की सरपंच कपूर कौर, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरविंद्र कौर, मुख्य अध्यापिका प्रेमलता का शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
शिविर में नेहरू युवा केन्द्र जींद के समन्वयक प्रदीप कुमार, समाज सेवा सज्जान देशवाल, शीतल युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुभाष, भजन सिंह आदि मौजूद थे। सुखबीर सिंह, काबुल सिंह, देवेंद्र शर्मा, दिलावर सिंह, राजीव व अशोक ने रक्तदान किया।
No comments:
Post a Comment