किलाजफरगढ़ गांव के लोगों ने मंगलवार दोपहर को नया बिजली ट्रासफार्मर लगवाने की माग पर जींद-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही जुलाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जाम खोलने को राजी नहीं हुए। बाद में बिजली निगम के जेई ने मौके पर पहुंच नया ट्रासफार्मर लगवाने का आश्वासन दे जाम खुलवाया। लगभग तीन घटे लगे जाम से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली समस्या से क्षुब्ध होकर किलाजफरगढ़ गांव के लोगों ने मंगलवार दोपहर जींद-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया और बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम ने गाव में ट्रासफार्मर लगवाया है। जो पिछले दो माह से जला हुआ है। इसकी शिकायत बिजली निगम अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन निगम अधिकारियों ने ट्रासफार्मर बदलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं आने से उनकी रोजमर्रा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों से इस बारे में शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने माग की कि गाव के लिए नया ट्रासफार्मर रखवाया जाए ताकि उनके गाव को नियमित रूप से बिजली सप्लाई होती रहे।
No comments:
Post a Comment