Thursday, 19 July 2012

टीम अण्णा के समर्थन में अनशन २५ से


जींद। इंडिया अगेन्सट करप्शन के तत्वाधान में वीरवार को शहर की सामाजिक संस्थाओं की बैठक डीसी विकास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में टीम अन्ना सदस्यों द्वारा दिल्ली जंतरमंतर पर दिए जाने वाले अनशन में सहयोग की रूपरव्खा तैयार की गई। बैठक में सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि २५ जुलाई को दिल्ली जत्था भेजने के साथसाथ रानी तालाब के पास दीवानखाना मार्केट में भी टीम अन्ना के सहयोग व समर्थन में अनशन जारी रहेगा। बैठक में संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जिमेदारी लगाई गई कि वो आम जनता से अधिक से अधिक समर्थन जुटाने के प्रयास जारी रखें। बैठक में वेद प्रकाश, अनिल लाठर, दिनेश शर्मा, विनय अरोड़ा, डा. महेश, कृष्ण सिंगला, राजकुमार, अनिल मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...