राजकीय महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं ने शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर एनएसएस प्रमाणपत्र दिलवाने की गुहार लगाई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने छात्राओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राजकीय महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं सुनीता, अन्नू, सोनिया, प्रियंका, पूनम, पिंकी ने अतिरिक्त उपायुक्त को दी शिकायत में बताया कि वे सभी राजकीय महाविद्यालय में छात्राएं रह चुकी है।
उन्होंने 22 जुलाई को पत्र लिख कर प्राचार्य से मिलने के लिए कहा था, लेकिन उन्हे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जब वे प्रमाण पत्र के लिए प्राध्यापिका डॉ. मंजू रेढू से मिली तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। छात्राओं की मेरिट प्रमाण पत्र के लिए पत्रिकाएं भेजी जाती है वो भेजी नहीं गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की की लापरवाही के चलते उनके प्रमाण पत्र नहीं आए है, जिससे दाखिले के लिए उन्हे जो एनएसस से पाच नंबर मिलते है, वह नहीं मिले और उन्हे एमएससी में एडमिशन नहीं मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment