हजका महिला सेल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बिजली, पानी, महगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर शहर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद महिलाओं ने लघु सचिवालय पहुंच कर मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरेंद्रपाल को सौंपा। नेहरू पार्क में हजका कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रधान गायत्री देवी ने कहा कि प्रदेश के लोग बिजली-पानी की कमी, महगाई और भ्रष्टाचार से भारी परेशान है।
सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। प्रदेश में जगह-जगह महिलाओं के साथ गैंग रेप की वारदात हो रही है। बिजली, पानी, पेंशन जैसी सुविधाओं के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ रहे है। काग्रेस पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है और इसके नेता प्रापर्टी डीलर बनकर। आज प्रदेश में काग्रेस ने किसानों की जमीनों को कोड़ियों के भाव खरीदकर कारपोरेट घरानों को बेच कर उन्हें बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है।
उन्होंने माग की कि हरियाणा सरकार को बर्खास्त किया जाए। बाद में हजका कार्यकर्ता शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंची और मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा। इस मौके पर कमलेश, ऊषा, धर्मदेई, मेम शर्मा, मोना रानी, रजनी, रमेश देवी, सोना देवी, बंती देवी सहित अनेक महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।
No comments:
Post a Comment