खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय पायका ग्रामीण खेल प्रतियोगिता अंडर-16 लड़के व लड़कियों का आयोजन किया जाएगा। आगामी एक अगस्त को लड़के और दो अगस्त को लड़कियों की ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला खेल अधिकारी जुगमिंद्र श्योकंद ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण खेल स्टेडियम अलेवा में अलेवा ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, वालीबाल, कुश्ती व बास्केटबाल, राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर ईगराह में जींद ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, बाक्सिंग, हैंडबॉल व हाकी, नंदगढ़ खेल परिसर में जुलाना ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, कुश्ती, फुटबाल व वालीबॉल, गांगोली खेल परिसर में पिल्लूखेड़ा ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, कुश्ती, फुटबाल, वालीबॉल, हमीरगढ़ खेल परिसर में नरवाना ब्लॉक की कबड्डी, हैंडबॉल, हाकी, कुश्ती व बाक्सिंग, सिल्लाखेड़ी परिसर में सफीदों ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, फुटाल, वालीबॉल व बास्केटबाल, खरकबूरा में उचाना ब्लॉक की कबड्डी, एथलेटिक, वालीबाल, हैंडबॉल व फुटबाल प्रतियोगिताएं होंगी।
प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को नकद इनाम दिया जाएगा। ब्लॉक से प्रत्येक खेल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी जाएगी, जो चार से पांच सितंबर तक जिला स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जोकि अर्जुन स्टेडियम में होगी।
जिला खेल अधिकारी जुगमिंद्र श्योकंद ने बताया कि विभाग ने कॉलेज व स्कूल स्तर के जिन खिलाडि़यों ने राज्य स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं, उनको खेल छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे हैं। खिलाड़ी की खेल उपलब्धियां एक अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2012 तक की होनी चाहिए। खेल छात्रवृत्ति के आवेदन 15 अगस्त तक विभाग के कार्यालय में जमा होंगे।
No comments:
Post a Comment