Saturday, 7 July 2012

दूसरे दिन भी जारी रहा हाउस होल्ड सर्वे


 मौलिक शिक्षा निदेशालय के आदेश पर शुक्रवार को शुरू हुआ हाउस होल्ड सर्वे का कार्य शनिवार को भी जारी रहा। स्कूली अध्यापकों ने घर-घर जाकर पाच वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के आकड़े एकत्रित किए। निदेशालय ने सख्त हिदायत दी है कि हाउस होल्ड सर्वे को हर हालात में सात जुलाई तक पूरा किया जाना चाहिए, लेकिन यह नामुमकिन सा नजर आ रहा है।
स्कूलों में फर्जी एडमिशन न हो सकें, इसके लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में हाउस होल्ड सर्वे करवाया जा रहा है। मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को ई-मेल से जानकारी दिए जाने के बाद शुक्रवार से ही जींद तथा ब्लॉॅक स्तर पर सर्वे का कार्य सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया। मौलिक शिक्षा निदेशालय से उपलब्ध कराए गए प्रोफार्मा पर ही शिक्षकों को सर्वे करने की हिदायत दी गई है।
ये प्रोफार्मा खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से उपलब्ध कराए गए है। शिक्षक भी अधिकारियों के आदेशों की पालना करते हुए दिए गए प्रोफार्मा कॉलम के तहत घर-घर जाकर जानकारी लेने में जुटे हैं। सर्वे के दौरान रजिस्टर में भी 5 से 14 साल तक के बच्चों की जानकारी भरी जा रही है।
कंप्यूटर में होगी एंट्री
मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कराए जा रहे हाउस होल्ड सर्वे का उद्देश्य पाच से 14 साल तक के बच्चों की जानकारी तैयार करना है। अध्यापकों द्वारा जुटाए गए तथ्यों को कंप्यूटर में एकत्रित किया जाएगा। सर्वे में परिवार से संबंधित जानकारी भी जुटाई जा रही है।
मौलिक शिक्षा निदेशालय से आदेश मिलने पर जींद जिला में हाउस होल्ड सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। अकेले जींद शहर में ही 60 हजार घर मौजूद हैं। उनका पूरा प्रयास है कि सर्वे रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर मुख्यालय को उपलब्ध करवा दी जाए।
वंदना गुप्ता, कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...