दहेज की माग पूरी न करने पर विवाहिता के साथ मारपीट करके घर से निकालने तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिधराना निवासी मनजीत कौर ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसकी शादी 11 मई 2011 को कैथल के पिंजूपुरा निवासी सुशील के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालजन उसे दहेज के लिए तंग करते थे। दहेज की माग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने गत 20 मई को मारपीट कर घर से निकाल दिया और वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी दी। याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सदर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति सुशील, ससुर बलवंतपुरी, सास ज्योति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment