Saturday, 28 July 2012

चौथे दिन भी अन्ना समर्थकों का अनशन जारी


 अन्ना भारत जन सेवा मंच द्वारा हुडा ग्राउंड में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी धरना व अनशन पर बैठे भ्रष्टाचार और जन लोकपाल बिल पास करवाने के लिए लोगों में काफी जोश है। इस धरने व अनशन में शहर व गाव से सैकड़ों की संख्या में लोग भाग ले रहे है और पूरे जोश के साथ नारे लगाते हैं। धरने और अनशन का संचालन मा. किशोरी लाल बंसल कर रहे है।
अनशन पर बैठने वालों में मा. किशोरीलाल, सुरेश श्योकंद एडवोकेट, ओमप्रकाश गुप्ता, नरेश गर्ग, टेकराम फौजी, बाबा रघुनाथ झडेवाला, सज्जन खरल वाला, बीरभान सरोहा, राजेश आजाद, महेंद्र सिंह, मनोज अत्री, ओमप्रकाश भारती, सुभाष सिंगला, ओमप्रकाश शर्मा आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जब तक अन्ना हजारे का अनशन रहेगा तब तक वे भी अन्ना के साथ डटे रहेगे और लोकपाल बिल पास करवाकर रहेगे चाहे इसके लिए कोई भी बलिदानी क्यों न देनी पड़े।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...