अन्ना भारत जन सेवा मंच द्वारा हुडा ग्राउंड में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी धरना व अनशन पर बैठे भ्रष्टाचार और जन लोकपाल बिल पास करवाने के लिए लोगों में काफी जोश है। इस धरने व अनशन में शहर व गाव से सैकड़ों की संख्या में लोग भाग ले रहे है और पूरे जोश के साथ नारे लगाते हैं। धरने और अनशन का संचालन मा. किशोरी लाल बंसल कर रहे है।
अनशन पर बैठने वालों में मा. किशोरीलाल, सुरेश श्योकंद एडवोकेट, ओमप्रकाश गुप्ता, नरेश गर्ग, टेकराम फौजी, बाबा रघुनाथ झडेवाला, सज्जन खरल वाला, बीरभान सरोहा, राजेश आजाद, महेंद्र सिंह, मनोज अत्री, ओमप्रकाश भारती, सुभाष सिंगला, ओमप्रकाश शर्मा आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जब तक अन्ना हजारे का अनशन रहेगा तब तक वे भी अन्ना के साथ डटे रहेगे और लोकपाल बिल पास करवाकर रहेगे चाहे इसके लिए कोई भी बलिदानी क्यों न देनी पड़े।
No comments:
Post a Comment