कार खरीदने के लिए दहेज स्वरूप दिए ३५ लाख रुपये
हरिभूमि न्यूजजींद। शहर थाना पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करने व उसे जान से मारने की धमकी देने पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्बन एस्टेट निवासी सोनिया ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी गत २१ जनवरी को गुडगांव निवासी पवन चौपड़ा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही सुसरालीजन अधिक दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। सोनिया ने आरोप लगाया कि शादी के समय परिजनों ने उसके सुसरालीजनों को कार खरीदने के लिए ३५ लाख रुपये की राशि दी थी। लेकिन सुसरालीजनों ने उसके नाम से कार न खरीद कर अपनी फर्म के नाम पर कार खरीद ली। दहेज की मांग पूरा न करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने सोनिया की शिकायत पर पति पवन, देवर अरूण, ससुर उमेद सिंह चौपड़ा, सास शीला देवी, रिश्तेदार सतीश,, उसकी पत्नी अनीता व अनिल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी रामनिवास ने बताया कि सोनिया ने शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के समय ३५ लाख रुपये कार खरीदने के लिए दिए गए थे। लेकिन सुसरालीजनों ने कार उसके नाम से न खरीद कर अपनी फर्म के नाम पर खरीद ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment